हिसार/पवन सैनी
समृद्ध भारत परिषद द्वारा वर्ष 2023-24 की आम बैठक लजीज रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। संस्था के प्रधान विकास लाहौरिया ने बताया कि संस्था ने इस साल 151 विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करवाने के लिए गोद लिया है। संस्था की ओर से इस साल दिसंबर माह में व्यापार मेला आयोजित किया जायेगा।
संस्था के सचिव डॉ. राम राकेश एवं डॉ. राहुल बंसल ने बताया कि इंद्रजीत अरोड़ा को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया। बैठक में नए सदस्यों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ. अजीत कुमार, बिशंबर सचदेवा, दीपक अग्रवाल, संजीव शर्मा, तिलक मेहता, विजय अग्रवाल एवं अन्य सदस्यगण भी उपस्थित रहे।