Monday, December 23

हिसार/पवन सैनी

 स्थानीय सेक्टर 14 निवासी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की फतेहाबाद शाखा के मैनेजर मुनीश बंसल की पुत्री तथा पैलेडियम स्कूल की तीसरी कक्षा की छात्रा सान्वी बंसल ने काठमांडू में आयोजित अंतरर्राष्ट्रीय स्तर की कराटे प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीतकर अपना, माता-पिता व शहर का नाम देश भर में रोशन किया है। सान्वी सूरज कराटे प्लानेट के हरीश सिरढ़ाना व विकास मनकस से कराटे का प्रशिक्षण ले रही है। नेपाल से मैडल जीतकर हिसार आने पर पिता मुनीश बंसल, माता दीपिका बंसल, स्कूल स्टॉफ व परिवारजनों ने सान्वी बंसल का जोरदार स्वागत किया। स्कूल की प्रधानाचार्या निशी भटनागर, दोनों कोचों ने सान्वी बंसल का उत्साहवर्धन किया व उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।