विधायक किरण चौधरी ने बरवाला में पंडित हजारी लाल सदन का किया लोकार्पण
एचएसएससी के पूर्व सदस्य डॉ हर्ष मोहन भारद्वाज की जरूरतमंदों के लिए सदन खोलने पर की प्रशंसा
हिसार/पवन सैनी
राजनीति अब सेवा भाव की नहीं रही बल्कि घर बनाने की रह गई है। यह बात तो तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने बरवाला में महर्षि दधीचि परमार्थ आश्रम ट्रस्ट के तत्वावधान में पंडित हजारी लाल सदन का लोकार्पण करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि आज की राजनीति में झूठ बोलने वाले व बरगलाने वाले लोगों की बल्ले बल्ले हैं। सदन के लोकार्पण पर महर्षि दधीचि परमार्थ आश्रम ट्रस्ट के चेयरमैन एवं एचएसएससी के पूर्व सदस्य डॉ हर्ष मोहन भारद्वाज की जमकर प्रशंसा करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि अपने लिए तो हर कोई करता है लेकिन जब कोई गरीबों के लिए कुछ करता है तो इससे बड़ा पुण्य का कोई कार्य नहीं होता। यह कार्य डॉक्टर हर्ष मोहन ने कर दिखाया है जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। किरण चौधरी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल कहते थे की गरीबों में भगवान का वास होता है, उनकी मदद करने से भगवान खुश होते हैं। किरण चौधरी ने कहा कि पंडित हजारीलाल सदन बरवाला की जनता के लिए एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि वे भी पूजा पाठ में ज्यादा विश्वास रखती हैं और उनकी सोच यही है कि वह जनता की सेवा के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करें। किरण चौधरी ने कहा कि चौधरी बंसीलाल व चौधरी सुरेंद्र सिंह के अधूरे सपनों को साकार करने के लिए हरियाणा की राजनीति में आई है। उन्होंने कहा कि लोगों की जितनी सेवा करोगे अच्छे कर्म करोगे उसका फल अवश्य मिलेगा। जीवन तो बहुत छोटी कड़ी है। किरण चौधरी ने पंडित हजारीलाल सेवा सदन को जनता को समर्पित करते हुए डॉ हर्ष मोहन भारद्वाज के प्रयासों की जमकर सराहना की। किरण चौधरी ने डॉ हर्ष मोहन भारद्वाज को अपना छोटा भाई मानते हुए कहा कि वे बहन के नाते भाई के लिए हमेशा साथ खड़ी मिलेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें भी पूरा विश्वास है कि छोटा भाई हर्ष मोहन उनकी एक आवाज पर उनके साथ खड़ा मिलेंगे। साथ ही उन्होंने डॉ हर्ष मोहन भारद्वाज को रक्षाबंधन का निमंत्रण देते हुए कहा कि अगली मुलाकात मेरे घर पर रक्षाबंधन पर होगी। जब आप राखी बनवाने लिए मेरे घर आएंगे। किरण चौधरी ने कहा कि यह रिश्ता राजनीतिक नहीं बल्कि एक प्रेम भावना और पारिवारिक रिश्ता है। दधीचि परमार्थ आश्रम ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ हर्ष मोहन भारद्वाज ने विधायक किरण चौधरी का स्वागत किया और उन्हें अपनी बड़ी बहन कह कर संबोधित किया। बड़ी बहन कहने पर किरण चौधरी ने डॉ हर्षमोहन भारद्वाज व उनकी पत्नी संतोष भारद्वाज को रक्षा सूत्र भी बांधा । इस पर डॉ भारद्वाज ने कहा कि वह प्रण लेते हैं कि बहन किरण चौधरी द्वारा बांधे गए इस रक्षा सूत्र के लिए वह हमेशा उनके हर सुख दुख में साथ खड़े मिलेंगे। डॉक्टर भारद्वाज ने सदन में उपस्थित सभी लोगों का आभार बताते हुए कहा कि यहां उपस्थित लोग उनके परिवार के सदस्य हैं और वे जब भी अपने इस परिवार को एक आवाज लगाते हैं तो यह तुरंत पहुंच जाते हैं। इस अवसर पर नरसिंह सेलवाल, देवराज मेहता भिवानी, सदाशिव कौशिक भिवानी, कुलबीर सोहेल, मनोहर लाल शर्मा, तिलकराज शर्मा, कृष्ण शर्मा उकलाना, महेंद्र सिंह सेतिया, केवल किशन आर्य, महेंद्र नारंग, ऋषि राम कौशिक डूमरखा, कर्मचंद उचाना, बलदेव शर्मा पटवारी, रामफल पाबड़ा, ललित मनोपति, संदीप भारद्वाज, मुकेश गर्ग, पूजा शर्मा, महावीर शर्मा, राजबाला शर्मा, सुरेश शर्मा, पवन शर्मा, सोमनाथ कालड़ा, मास्टर वीरभान जांगड़ा, नरेंद्र कुमार, ओमप्रकाश गर्ग, सतीश पाहवा आदि मौजूद थे।