Monday, December 23
  • गोपाल कांडा के भाई के निधन पर एटीएफआई प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने जताया शोक
  • हरियाणा में विस्फोटक सामग्री लाने वाले जब तक पकडे नहीं जाते तब तक चैन से नहीं बैठूँगा, अनिल विज के ब्यान की शांडिल्य ने की सराहना
  • खालिस्तान की मांग करने वाले श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी व हिन्दू-सिख भाईचारे के विरोधी : शांडिल्य

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 22         मई  :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य सोमवार को सिरसा के विधायक एवं हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री गोपाल कांडा एवं गोबिंद कांडा के भाई महान कांडा के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे और कांडा परिवार को ढांडस बंधाया व सांत्वना दी l वहीँ शांडिल्य ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से मांग की है कि गोपाल कांडा की सिरसा ही नहीं पूरे प्रदेश में पकड़ है और उन्हें हरियाणा सरकार महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपे । शांडिल्य करीब दो घंटे तक कांडा बंधुओं के साथ रुके और कई अहम् मुद्दों पर कांडा व शांडिल्य की चर्चा भी हुई ।

वीरेश शांडिल्य ने कांडा बंधुओ से मुलाकात के उपरांत यहाँ पीडब्लूडी विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा के गृहमंत्री द्वारा आज अम्बाला में हैण्ड ग्रेनेड मिलने के बाद बुलाई कई आईबी,सीआईडी,एनआईए की उच्च स्तरीय बैठक करने पर विज का आभार जताया और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ मुहिम में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया पूर्णत: हरियाणा सरकार के साथ है और किसी कीमत पर भी किसी भी देशद्रोही ताकत को हरियाणा का माहौल खराब करने नहीं दिया जाएगा । उन्होंने कहा हरियाणा के पौने तीन करोड़ जनता को सुरक्षित रखने का विज हमेशा कार्य करते है चाहे वह कोरोना की बात हो या आमजन की सुरक्षा की । उन्होंने कहा एक प्रहरी की तरह अनिल विज हरियाणा प्रदेश की जनता की सेवा के लिए आगे रहते है जिसके कारण पूरे देश में उनकी लोकप्रियता है । शांडिल्य ने कहा अनिल विज का यह ब्यान तारीफ़ के काबिल है जो उन्होंने कहा कि जब तक अम्बाला में विस्फोटक सामग्री लाने वाले अपराधी पकडे नहीं जाते तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे । उन्होंने कहा एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया भी कंधे से कन्धा मिलाकर आतंकवाद के खिलाफ मुहिम में सुरक्षा एजेंसियों व सरकार के साथ है ।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा इस देश में जो खालिस्तान की मांग कर रहे है वह दसवें गुरु व श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के विरोधी है और हिन्दू-सिख भाईचारे के विरोधी है और उन्होंने कि जो मोहाली में कौमी इंसाफ मोर्चा के कट्टरपंथी आतंकियों की रिहाई मांग रहे है वह देश की एकता और अखंडता के लिए ठीक नहीं है क्योंकि आतंकियों का कोई धर्म नही होता और देश में इस तरह से सड़कों को ब्लाक कर आतंकियों की रिहाई माँगना न्यायसंगत नहीं है इसके लिए भारत सरकार व पंजाब सरकार को मजबूत कदम उठाने चाहिए । शांडिल्य ने कहा हिन्दू-सिख भाईचारा सदैव एक रहेगा और किसी कीमत पर भी जो देशद्रोहियों के इस भाईचारे को तोड़ने के मंसूबे है अह कामयाब नहीं होने दिए जायेंगे । शांडिल्य ने कहा देश का ब्राह्मण व सनातनी कभी नोवे गुरु श्री तेग बहादुर व दसवें गुरु श्री गोबिंद सिंह का एहसान नहीं उतार सकता जिन्होंने ब्राह्मण समाज के तिलक व जनेऊ की रक्षा करते अपना शीश दिया व दसवें गुरु ने हिंदुओ की रक्षा करते हुए अपना सरवंश परिवार कुर्बान कर दिया इसलिए वो सिख समाज के लिए खून का कतरा कतरा देने को तैयार है और सिख समाज के लिए बंद बंद कटवाने के लिए तैयार हैं। यदि गुरु तेग बहादुर व गुरु गोबिंद सिंह न होते न ब्राह्मण होता न हिन्दू होता इसलिए 10 गुरुओं को उनका नमन है और रहेगा ।

शांडिल्य ने बताया कि उनका एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया संगठन पिछले 25 वर्षों से निरंतर पाकिस्तानी व खालिस्तानी आतंकी संगठनों सहित भारत में सक्रिय आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ देश की एकता और अखंडता को खंडित करने वाली ताकतों के खिलाफ भारतीय राष्ट्र ध्वज को ललकारने वाली ताकतों को लगातार हमेशा मुहंतोड़ जवाब देता आ रहा है l यही नहीं फ्रंट ने आतंकवाद के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में कई जनहित याचिकाएं दायर की और 2004 में जब बेअंत सिंह के हत्यारे आतंकवादी जगतार सिंह हवारा व अन्य बड़ेल जेल ब्रेक कर भागे तो उनके एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने 2004 में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की थी और 2002 में दिल्ली से कश्मीर तक आतंकवाद के खिलाफ रथयात्रा निकालने वाला भी एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया पहला संगठन है ।