- स्वामी रामदेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला में कक्षा 10वीं व 12वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 20 मई :
बरवाला शहर के टोहाना मार्ग पर स्थित स्वामी रामदेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला के प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया| इस समारोह में कक्षा 10 वीं और 12 वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त छात्र-छात्राओं को स्कूल डायरेक्टर डॉ सुभाष चंद्र संदूजा, अजय सोनी और प्रिंसिपल विकास चोपड़ा ने पगड़ी पहनाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया| प्रिंसिपल विकास चोपड़ा ने बताया कि दसवीं कक्षा में छात्रा प्रीति सुपुत्री जोगिंदर सिंह ने 500 में से 493 अंक हासिल करके पूरे हरियाणा प्रदेश में 6वां स्थान हासिल किया है| बारहवीं कक्षा मेडिकल संकाय में छात्र दीपक सुपुत्र सतपाल सिंह ने 500 में से 479 अंक और छात्रा सेजल सुपुत्री बिशन सिंह ने नान मेडिकल संकाय में 500 में से 473 अंक तथा छात्रा कशिश हंदूजा ने कॉमर्स संकाय में 95 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल का गौरव बढ़ाया| इसके अलावा स्कूल के 40 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करके अपने स्कूल, गुरुजनों व परिजनों का नाम रोशन किया| स्कूल डायरेक्टर डॉ सुभाष संदूजा ने अपने संबोधन में शिक्षा को जीवन का अहम हिस्सा बताया और कहा कि शिक्षा से ही समाज में मान सम्मान बढ़ता है| उन्होंने छात्र-छात्राओं से शिक्षा से संबंधित प्रत्येक गतिविधि में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया| इस अवसर पर नगरपालिका वाइस चेयरमेन ताराचंद नलवा, सत्या संदूजा, पुष्पा सोनी, अजय सोनी, डॉक्टर विकास संदूजा, अंजुम संदूजा, नीलम सरदाना, रामकिशन, पूनम चोपड़ा, धीरज, कुणाल व दर्शन समेत स्टाफ के समस्त सदस्यगण मौजूद रहे|