Tuesday, December 24

धर्म परिवर्तन करके विदेश भेजनें का झांसा देकर 40 लाख रुपये की ठगी में आरोपी काबू, 2 दिन पुलिस रिमांड पर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 20 मई : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी हरविन्द्र सिह के नेतृत्व में पुलिस चौकी मढावाला इन्चार्ज रवि प्रकाश के द्वारा विदेश भेजनें के नाम पर करीब 40 लाख रुपये की ठगी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान संजय कोशिक पुत्र सत्या प्रकाश कोशिक वासी ट्रांसपोर्ट खुराना कालौनी पिन्जोर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता बिट्ट पुत्र कनूराम वासी गांव मढावाला पिन्जोर नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह कबाडी का काम करता है और उसके पास दो लडके है जिनमे से बडा लडका कबीर है जिसकी उम्र 20 वर्ष है जो कि वर्ष 2021 में संजय कोशिक नामक व्यकित के सम्पर्क में आया जिसनें बताया कि वह कालका चर्च में पादरी है जिसकी बातो में आकर उसका बेटा कबीर उसके पास जानें लगा औऱ जिसनें कहा कि वह उसको अपनें साथ अमेरिका ले जायेगा इसके लिए आपको कुछ पैसे देनें होगें जिससे तेरा भविष्य बन जायेगा और कहा कि मै तेरा अमेरिका का वीजा लगवा दुंगा औऱ वहां पर नौकरी भी लगवा दुंगा जिसकी बातों में आकर शिकायतकर्ता उस व्यकित सजंय कोशिक से मिला जिसकी बातों में आकर शिकायतकर्ता नें सजंय कोशिक को अगस्त 2022 में नकद 6 लाख रुपये दे दिए जिसनें कहा कि आपके बेटे को बाहर भेजने पर की फाईल का काम शुरु हो गया है इसके बाद अलग अलग मात्रा में पैसे नकद संजय कोशिक को दी औऱ करीब 20 लाख रुपये सजंय कोशिक के खातें में ट्रासंफर किये है । शिकायतकर्ता ने अपनें बेटे कबीर को विदेश भेजनें के नाम पर करीब 40 लाख रुपये दे दिए क्योकि वह उसके बेटे कबीर को पहले भी इण्डोनेशिया सिंगापुर लेकर गया था जिसकी बातों पर विश्वास करके पैसे दे दिए एक दिन सजंय कोशिक उनके घर पर आया जिसनें फर्जी टिकट, वीजा दिखाकर कहा कि समान पैक कर लो वह उसके बेटे को अमेरिका लेकर जा रहा है जो सजंय कोशिक उसके बेटे को दिनांक 23.04.2023 को घर से लेकर चला गया जब तीन दिन तक शिकायतकर्ता की उसके बेटे के साथ कोई बातचीत नही हुई और फिर दिनांक 28.04.2023 को उसका बेटा वापिस घर आ गया और घर आकर रोनें लगा और कहा कि सजंय कोशिक नें हमारे साथ धोखाधडी की है हमे अपनीं बातो में फँसाकर सारे पैसे ठग लिए है और कहा कि वह मुझे अमेरिका ले जानें की बजाए दिल्ली के होटल में तीन दिन बंद रखा और डराया डराया धमकाया कि अपने घर पर कोई बात बताई या मेरी कोई शिकायत की तो तुझे जान से मार दूंगा  और इस वाक्या को कबीर सह नहीं पाया और उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई और उसको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और अभी भी मेरे बेटे कबीर का इलाज चल रहा है। और वह धर्मपुर हिमाचल प्रदेश के मानसिक अस्पताल में भर्ती है । शिकायतकर्ता नें कहा कि उसके सारा पैसा अपनें रिश्तेदारो से लेकर विदेश भेजनें के नाम पर और विदेश में नौकरी लगवानें का झांसा देकर षडयंत्र रचकर 40 लाख रुपये की ठगी की है और अब शिकायतकर्ता व उसके परिवार को जान से मारनें की धमकिया दे रहा है जिस बारे थाना में प्राप्त सूचना पर उत्प्रवास अधिनियम, 1983 की धारा 24,  हरियाणा में धर्म परिवर्तन निवारण अधिनियम 2022 व भा.द.स की धारा 295-ए,420 के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को कल दिनांक 19.05.2023 को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

नशीला पदार्थ हेरोइन सहित आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 20 मई : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर संजय कुमार के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के नेतृत्व में डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज निर्मल सिंह व उसकी टीम नें अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुरचरण उर्फ एम्मी पुत्र किरपाल सिंह वासी गांव लोथल फिरोजपुर पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 19.05.2023 को डिटेक्टिव स्टाफ पुलिस की टीम गस्त पडताल करते हुए पिंजौर,मढावाला की तरफ मौजूद थी तभी कच्चे रास्ते से एक व्यकित आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर वापिस पीछे की तरफ भागनें लगा जिस व्यकित को पुलिस की टीम नें काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित नें अपना नाम पता गुरचरण सिह उर्फ ऐमी बतलाया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यकित के पास से अवैध नशीला पदार्थ 7.20 ग्राम हेरोईन बरामद की गई । जिस बारे व्यकित से पुछताछ की गई जो कोई सतोंषजनक जवाब नही दे सका जिस व्यकित के खिलाफ थाना पिन्जोर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

ट्रैफिक पुलिस नें 173 लोगो के काटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 20 मई : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में जिला में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत ट्रैफिक पुलिस नें कल दिनांक 19.05.2023 को करीब 173 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया है । ट्रैफिक पुलिस नें बिना हेल्मेट, सीट बेल्ट, गल्त रास्तो का प्रयोग, गल्त स्थान पर वाहन को पार्क करना इत्यादि नियमों की उल्लंघना करनें वालो के चालान काटे गये है । ट्रैफिक सुरजपुर की टीम नें 93 तथा शहरी ट्रैफिक पंचकूला नें 80 वाहनों के चालान काटे गये है ट्रैफिक पुलिस नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक में वाहन चलाते समय सावधान रहें और किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें वाहन चलाते समय नशे इत्यादि का सेवन ना करें, ना ही मोबाइल का प्रयोग करें और ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को और दुसरो की जिन्दगी को सुरक्षित ऱखें ।