Wednesday, November 27

-गुरूकुल आर्यनगर में भवन निर्माण का किया शिलान्यास
हिसार/पवन सैनी
क्षेत्र के सबसे पुराने गुरूकुल आर्यनगर का कायाकल्प होना शुरू हो गया है। समाजसेवी राजेन्द्र गावडि़या की ओर से इस गुरूकुल की शुरूआत में बने भवन की जगह पर अब नया व अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन का निर्माण किया जाएगा, जहां पर वर्तमान व पुरातन शिक्षा पद्वति का अनुठा समायोजन देखने को मिलेगा। गुरूकुल के मंत्री एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि इसके लिए शनिवार को नवनिर्माण होने वाले नई इमारत का विधिवत ढंग से शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव व समाजसेवी राजेंद्र गावडि़या ने शिरकत की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गुरूकुल की शिक्षा पद्वति विश्व में सबसे पुरानी है हमारे वेद पुराणों में भी इसका वर्णन है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि गुरूकुल आर्यनगर क्षेत्र का न केवल सबसे पुराना गुरूकुल है, साथ ही इस गुरूकुल ने देश व समाज को ऐसे कई कोहिनूर निखार कर दिए हैं, जो आज विभिन्न स्थानों पर इसका नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने कहा कि गुरूकुल आर्यनगर अपने स्थापना वर्ष 1964 से ही शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहा। अब नई बनने वाली इमारत को भी आधुनिक शिक्षा के अनुरूप तैयार किया जाएगा, जो इसमें शिक्षारत साधकों के सर्वांगीण विकास में अपना अहम योगदान देगी।
बॉक्स-अभी हाल ही में तैयार हुई है नई कंप्यूटर लैब
विदित रहे कि गुरूकुल में बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने के लिए नई कंप्यूटर लैब का भी शुभारंभ किया गया है। गुरूकुल में बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ साथ नैतिक शिक्षा पर अधिक जोर दिया जा रहा है, ताकि समाज को ऐसे युवा मिल सके जो चरित्रवान व उर्जावान हो और देश व समाज को नई बुलंदियों पर ले जा सके। इस गुरूकुल से शिक्षा प्राप्त करके आज भी कई लोग विभिन्न उच्च पदों पर देश को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। गुरूकुल के कुलपति स्वामी सुमेधानंद सरस्वती स्वयं इसके उदाहरण हैं जो सीकर से सांसद है और देश की सबसे बड़ी पंचायत में अपना प्रतिनिधित्व दे रहे हैं।
बॉक्स- ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में कार्यकारी प्रधान रामकुमार आर्य, मंत्री लाल बहादुर खोवाल, सुभाष जांगड़ा उपप्रधान, जगननाथ पूर्व एचपीएससी सदस्य, कुलपति आचार्य रामस्वरूप शास्त्री, गुरुकुल के मुख्य अधिष्ठाता मान सिंह पाठक, चंद्राराम गुरी अलंकार ज्वेलर्स, कर्नल ओमप्रकाश, भूपेंद्र गंगवा, शैलेष वर्मा, ईश आर्य,शशिकांत, वेद प्रकाश आर्य ,आर्यनगर के सरपंच रतन सिंह, शमसेर नंबरदार, संजना सातरोड़, अजय बिश्नोई बीओ आदमपुर, यज्ञ ब्रह्मा इंद्रदेव शास्त्री, सत्यव्रत पूर्व डिप्टी डीईओ, दीपकुमारी, देवदत्त शास्त्री, पण्डित वेदांशु, रामफल वर्मा, श्वेता शर्मा, कृष्ण शास्त्री, जगतपाल शास्त्री, डॉ मुकेश शास्त्री, गौरव टुटेजा, आचार्य सुरेश कुमार शास्त्री, रामफल वर्मा, संतोष जून, स्नेह लता निम्बल, विरेंद्र सेलवाल,शमशेर नंबरदार,
नेकीराम आर्य सतनारायण लाडवा,नरेंद्र लाडवा, कृष्ण आर्यनगर, डॉ संदीप,जादुगर एमएस सम्राट, गणेश शास्त्री, मास्टर महेन्द्र सिंह पुनिया, अजीत पुनिया, मुकेश कुमार, विजय पाल सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे

Comments are closed.