Tuesday, December 24

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : बीते शुक्रवार की रात सैक्टर 52 में घर के पास दुकान से कपड़े लेने गए 22 वर्षीय युवक आकाश पर सेक्टर 52 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले सोनम नाम के लड़के ने अपने साथियों के साथ मिल कर चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया। आकाश के बड़े भाई साहिल ने  बताया की 15 दिन पहले भी आकाश पर इन्ही युवकों ने हमला किया था , जिसमे पुलिस ने डीडीआर दर्ज की पर आरोपियों को पकड़ा नही, चंडीगढ़ पुलिस के ढीली करवाई से इन युवकों ने मेरे भाई पर कल बीती रात फिर से चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया, और उसके हाथ को चापड़ से काटने की कोशिश की परंतु आकाश के चीखने चिलाने के बाद वहा लोग एकत्रित हो गए और ये बदमाश भीड़ देख कर भाग निकले। मौके पर मौजूदा लोगों ने आकाश को सैक्टर 32 के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया और डॉक्टर्स ने कच्चा प्लास्टर कर ऑपरेशन के लिए बोला है।
साहिल ने चंडीगढ़ पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की अगर पुलिस इन सभी को पहले पकड़ लेती तो आज मेरे भाई पर दोबारा जानलेवा हमला नही होता। साहिल ने बताया कि हमने  कई दिन पुलिस चौकी के चक्कर लगाए पर पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की।