श्री रिसाल सिंह धर्मार्थ ट्रस्ट ने किया विशाल फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन, सैंकड़ों लोगों ने उठाया लाभ
मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 19 मई :
श्री रिसाल सिंह धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा माता स्व. राजपति देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर अपने सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मिल गेट क्षेत्र में मिर्जापुर रोड स्थित बुनियाद हाई स्कूल में विशाल फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। इस अवसर पर प्रदेश के शहरी निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैंप के संयोजक एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने की। इस अवसर पर मुख्यातिथि डा. कमल गुप्ता ने माता स्व. राजपति देवी को श्रद्धासुमन अर्पित किए और दीप प्रज्जवलित कर कैंप का शुभारंभ किया।
कैंप का शुभारंभ करते हुए शहरी निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा कि लोगों को घर के पास ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने से बेहतर कोई काम नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि अकसर लोग अपनी बीमारी का ईलाज करवाने की बजाय समय निकाल देते हैं, जो कई बार नुकसानदायक साबित होता है। ऐसे कैंपों के माध्यम से लोगों को घर के पास ही चिकित्सा सुविधा मिल जाती है और वो अपना चैकअप करवा सकते हैं। इससे जहां उनको बीमारी के सही कारणों की जानकारी मिल जाती है और समय पर उसका उपचार हो जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने स्तर पर लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कार्य करती रहती है। फिर भी सामाजिक संस्थाओं द्वारा इस प्रकार के मेडिकल कैंपों का आयोजन बहुत जरूरी हो जाता है। उन्होंने इस कैंप के आयोजन के लिए श्री रिसाल सिंह धर्मार्थ ट्रस्ट की सराहना की। उन्होंने दूसरी संस्थाओं को भी इससे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा कि श्री रिसाल सिंह धर्मार्थ ट्रस्ट के माध्यम से पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू जिस प्रकार से समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं वो काबिले तारीफ है। यदि सभी उनकी तरह समाजसेवा में अपना योगदान दें तो हमारा समाज काफी बेहतर हो सकता है।
निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कैंप में सेवाएं देने वाले चिकित्सकों को सम्मानित भी किया।कैंप के संयोजक एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज यह मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि कैंप में डा. अमन बरवाला, डा. संचित मेनन, डा. रणजीत सिंह बैनीवाल, डा. प्रियंका व डा. करण ऐलावादी ने अपनी सेवाएं दी। उन्होंने बताया कि कैंप में गुर्दे की पत्थरी, प्रोस्टेट संबंधित बीमारी, पेशाब की नली का सिकुडऩ, पेशाब मार्ग का कैंसर, साइनोसाईटिस, नाक, कान की हड्डी का टेढ़ापन, कमर दर्द, गर्दन दर्द, जोड़ों का दर्द व नवजात शिशुओं से संबंधित बीमारियों की जांच की गई और यथा संभव दवाईयां भी फ्री दी गई। इसके अलावा कैंप में आंखों की भी जांच की गई और जिनकी आंखों का ऑप्रेशन हो सकता है उनका ऑप्रेशन भी करवाया जाएगा।
इस अवसर पर नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी मानी, नगर निगम पार्षद डा. उमेद खन्ना, मनोनीत पार्षद राजपाल मांडू, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य पवन शर्मा व राजपाल नियाणा, मंडल अध्यक्ष नरेश ग्रेवाल, ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रेम वर्मा, मिल गेट मंडल महामंत्री बनवारी लाल, सुबे सिंह गुलिया, रणबीर शर्मा, भगत कुलदीप शर्मा, सुखदेव चहल, कर्म सिंह पप्पू, दारा सिंह, विनोद शर्मा, सतीश शर्मा, विनोद कुमार, चरण सिंह, सुरेश कुमार, दिनेश कुमार, कृष्ण, गुलशन शर्मा व गोविंद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।