मिशन बुनियाद का वर्ष 2023-25 का ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 19  मई  :

हरियाणा के मिशन बुनियाद 2023-25 बैच के ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित आत्म ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग राजेश खुल्लर ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ अंशज सिंह, सहायक निदेशक शैक्षणिक प्रकोष्ठ कुलदीप मेहता, मिशन बुनियाद के कार्यक्रम निर्देशक प्रदीप संसनवाल व उनकी टीम, पंचकूला जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सन्ध्या चिकारा, डीपीसी डॉ कुलभूषण शर्मा व चारों खंडों के खंड शिक्षा अधिकारी सहित विकल्प फाउंडेशन के संस्थापक नवीन मिश्रा एवं फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। आज ओरिएंटेशन कार्यक्रम में 275 छात्र- छात्राओं जिन्होंने लेवल 1 व 2 की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

इस अवसर पर विद्यार्थियों को  प्रोत्साहित करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर ने कहा कि विद्यार्थी में मुख्यतः से यह पांच लक्षण होने चाहिए कौवे की तरह जानने की चेष्टा, बगुले की तरह ध्यान, कुत्ते की तरह सोना, अल्पाहारी आवश्यकता अनुसार खाने वाला और गगृह त्यागी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी का जीवन तपस्या से युक्त होता है इसलिए विद्यार्थी में धैर्य अपने विश्व की जानकारी पढ़ने का रोचक ढंग जिज्ञासा मुस्कान जैसे गुणों को व्यवहार में धारण करके अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकता है।

मिशन बुनियाद के कार्यक्रम निर्देशक प्रदीप संसनवाल ने बताया कि 19 मई को कुरुक्षेत्र में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उल्लेखनीय है कि मिशन बुनियाद हरियाणा सरकार और विकल्प फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई पहल है। इसके तहत विद्यार्थी का चयन कर उसे नीट व आईआईटी की परीक्षा के लिए तैयार किया जाता है।

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी पंचकूला ने बताया कि पिछले वर्ष पंचकूला ज़िले के 131 विद्यार्थी चयनित हुए तथा इस वर्ष 275 हुए है। पंचकूला ज़िले में इस बार पांच बुनियाद केंद्र बनाए गए हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6, राजकीय संस्कृति मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रायपुररानी, पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर व राजकीय हाई स्कूल, जलौली बनाया गया है।

आज पिछले वर्ष के तीन केंद्रों के प्रथम पांच पांच विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

ओरिएंटेशन प्रोग्राम की समाप्ति के बाद मिशन बुनियाद बैच 1 के छात्रों के लिए पीटीएम का भी आयोजन किया गया। वहीं आज तीसरे लेवल की परीक्षा भी आयोजित की गई।