कल हिसार जिले में प्रवेश करेगी इनेलो की परिवर्तन यात्रा : लोहान
डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। इनेलो जिला प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेद लोहान ने कहा कि इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा 21 मई को सुबह 9 बजे नलवा हलके गांव चौधरीवास में प्रवेश करेगी जहां पर सभी हलकों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। चौधरीवास में ही एक जनसभा का आयोजन होगा उसके बाद यात्रा आगे लिए रवाना होगी। लोहान ने बताया कि परिवर्तन यात्रा 16 दिन तक हिसार जिले में रहेगी जिसके तहत नलवा, हिसार शहर, हांसी, बरवाला, नारनौंद, उकलाना आदमपुर से होते हुए आखिरी गांव सदलपुर गांव से 5 जून सायं हिसार से फतेहाबाद जिले में प्रवेश करेगी। इस दौरान 1 जून को बार एसोसिएशन हिसार द्वारा भी यात्रा का स्वागत किया जाएगा। हिसार के आजाद नगर में जनसभा के अलावा सभी गांवों की चौपालों में यात्रा के मुख्य कार्यक्रम होंगे। लोहान ने कहा कि मुख्यमंत्री में अहंकार कूट-कूट कर भरा है तथा वे आम जनता को कुछ नहीं समझते जिसका उदाहरण उन्होंने अनेक मंचों पर दिया है। फरसे से गला काटने, महिला सरपंच का अपमान करने, किसानों को लठ से काबू करने की बात करने सहित अनेक जगह उन्होंने अपने अहंकार का प्रमाण दिया है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सतबीर सिसाय, लीगल सैल के जिला अध्यक्ष प्रदीप बाजिया, प्रताप मलिक, जिला प्रवक्ता रमेश चुघ, शहरी प्रधान प्रमोद बागड़ी, दलबीर मैयड़, हांसी हलका प्रधान यशपाल बेरवाल, राजेश बिल्लू, भूपेन्द्र पानू, सुमित बिसला, अमित खट्टर, सचिन दलाल, सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।