डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। इनेलो जिला प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेद लोहान ने कहा कि इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा 21 मई को सुबह 9 बजे नलवा हलके गांव चौधरीवास में प्रवेश करेगी जहां पर सभी हलकों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। चौधरीवास में ही एक जनसभा का आयोजन होगा उसके बाद यात्रा आगे लिए रवाना होगी। लोहान ने बताया कि परिवर्तन यात्रा 16 दिन तक हिसार जिले में रहेगी जिसके तहत नलवा, हिसार शहर, हांसी, बरवाला, नारनौंद, उकलाना आदमपुर से होते हुए आखिरी गांव सदलपुर गांव से 5 जून सायं हिसार से फतेहाबाद जिले में प्रवेश करेगी। इस दौरान 1 जून को बार एसोसिएशन हिसार द्वारा भी यात्रा का स्वागत किया जाएगा। हिसार के आजाद नगर में जनसभा के अलावा सभी गांवों की चौपालों में यात्रा के मुख्य कार्यक्रम होंगे। लोहान ने कहा कि मुख्यमंत्री में अहंकार कूट-कूट कर भरा है तथा वे आम जनता को कुछ नहीं समझते जिसका उदाहरण उन्होंने अनेक मंचों पर दिया है। फरसे से गला काटने, महिला सरपंच का अपमान करने, किसानों को लठ से काबू करने की बात करने सहित अनेक जगह उन्होंने अपने अहंकार का प्रमाण दिया है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सतबीर सिसाय, लीगल सैल के जिला अध्यक्ष प्रदीप बाजिया, प्रताप मलिक, जिला प्रवक्ता रमेश चुघ, शहरी प्रधान प्रमोद बागड़ी, दलबीर मैयड़, हांसी हलका प्रधान यशपाल बेरवाल, राजेश बिल्लू, भूपेन्द्र पानू, सुमित बिसला, अमित खट्टर, सचिन दलाल, सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
Trending
- मेयर का पत्र असंवैधानिक, लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन: विजयपाल सिंह
- अग्रसेन जयंती के पावन अवसर माननीय प्रेम जी गोयल उपस्थित रहे
- अग्रसेन जयंती पर मुफ्त जांच शिविर का आयोजन
- चंद्रमोहन आप आवाज़ उठाएं हम साथ हैं: सिहाग
- पंजाब-हरियाणा बार काउंसिल ने दो वकीलों का लाइसेंस किया निलंबित
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन, चंडीगढ़ सर्कल का 13वाँ त्रैवार्षिक महासम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न
- पंचकूला सेक्टर-1 कॉलेज के बीपीएड प्राध्यापक पर हमला
- मनीमाजरा प्रोजेक्ट पर सियासी संग्राम: भाजपा उपाध्यक्ष बबला और डिप्टी मेयर बंटी आमने-सामने
