सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 19 मई :
सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, पाबनी रोड़, जगाधरी में ‘डा अमृतलाल सहगल मैमोरियल ट्राफी’ का भव्य समारोह 20 मई 2023 को बड़े उल्लास, प्रसन्नता और हर्ष के साथ सम्पन्न होने जा रहा है। *इस समारोह में हरियाणा प्लाईवुड एसोसिएशन के प्रधान दविंदर चावला व सिविल सर्जन यमुना नगर डॉक्टर मंजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पधार रहे हैं।स्कूल के मैनेजिंग डायरैक्टर और विख्यात् शिक्षाविद् डा एम के सहगल ने बताया कि इस समारोह का आयोजन वह अपने पिता डा अमृतलाल सहगल की स्मृति में उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए करते हैं। चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने बताया कि इस अवसर पर ‘अन्त:विद्यालय प्रतियोगिता’ समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमे वाद विवाद, भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं कराई जाएंगी। श्री सिद्धिविनायक ग्रुप की मानव-संसाधन प्रबंधक स्वरांजलि सहगल ने बताया इन प्रतियोगिताओं के लिए जिला यमुनानगर, अम्बाला और कुरूक्षेत्र के 25 से अधिक विद्यालयों से 300 विद्यार्थियों ने प्रतिभागी के रूप में अपनी सहभागिता की पुष्टि कर दी है। सभी विद्यालयों के विद्यार्थी बड़े जोश, उमंग और उत्साह के साथ पुरस्कार व ट्राफी प्राप्त करने की स्पर्धा में जुटे हुए हैं। सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल ने भी सहभागिता की पुष्टि करने वाले विद्यार्थियों एवं उनके साथ आने वाले सभी अध्यापकों के स्वागत और सम्मान के लिए समुचित व्यवस्था की है। स्कूल की चेयरपर्सन डॉक्टर रजनी सहगल ने बताया विद्यार्थियों की प्रतिभा का सही आकलन करने के लिए विभिन्न कॉलेज के प्राध्यापकों डी ए वी गर्ल्स कॉलेज से डा कृष्ण कुमार, गुरु नानक खालसा कॉलेज से डॉक्टर विनय कुमार, महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ऐंड मैनेजमेंट से सोनाली, गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी से डा गीता देसवाल, मुकंद लाल नेशनल कॉलेज से डा दीपमाला व डा राहुल सिंह को निर्णायक मंडल की भूमिका सौंपी गई है।