्रएफसी कॉलेज में कैडेट्स ने दिया प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संदेश
डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। थर्ड हरियाणा गर्ल्ज बटालियन एनसीसी के निर्देशानुसार फतेहचन्द महिला महाविद्यालय में प्लास्टिक के उपयोग को कम करने का संदेश देने के लिए एक वाद-विवाद प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एनसीसी कैडेट्स ने प्लास्टिक को खत्म करने के लिए एक मिशन की शुरूआत की जिसमें कैडेट्स ने अपने भाषण और निबंध लेखन के माध्यम से प्लास्टिक के फायदे और नुकसान के बारे में सभी को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि हमारे जीवन में प्लास्टिक के उपयोग से कई बीमारियां उत्पन्न होती हैं और साथ प्लास्टिक गैर-बायोडिग्रेडेबल उत्पाद है जो पर्यावरण असंतुलन का कारण बनते हैं इसलिए हमें प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम कर ना चाहिये। प्राचार्या डॉ. अनीता सहरावत, डॉ. संगीता शर्मा और एनसीसी प्रभारी कैप्टन सुनीता रहेजा ने कैडेट्स की सहराना की।