Sunday, December 22

 डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी


हिसार।

भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक में पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा व जिला पालक प्रभारी के रूप में पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिला उपाध्यक्ष अशोक सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक विनोद भ्याणा, प्रदेश मंत्री सरोज सिहाग, वरिष्ठ नेता श्रीनिवास गोयल, मेयर गौतम सरदाना, पूर्व विधायक वेद नारंग, मनदीप मलिक, प्रवीण जैन, आशा खेदड़, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी, जिला महामंत्री प्रवीण पोपली व धर्मबीर रतेरिया, जिला उपाध्यक्ष कपूर सिंह बैनीवाल व कृष्ण बिश्नोई, जिला मंत्री संजीव रेवड़ी, सुरेश जाखड़, कृष्ण खटाना, देवेन्द्र शर्मा देव, संजय सूरा, तरूण जैन, हेमंत शर्मा, जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा, अनिल कैरों, सुषमा पांचाल, महाबीर प्रसाद आदि मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रो. रामबिलास शर्मा ने  कहा कि जून माह के अंत तक जिले के सातों विधानसभाओं के पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन हो जाएंगे। इसके बाद बूथ समितियों का गठन होगा जिससे पार्टी को पहले से ज्यादा मजबूती मिलेगी। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के नौ वर्ष के कार्यकाल के दृष्टिगत प्रदेशभर में सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में रैलियां की जाएगी। इसके अलावा बूथ स्तर पर चार सदस्यों की टोली तैयार की जाएगी जो घर-घर अभियान का हिस्सा बनेंगी।