सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 18 मई :
सीबीएसई के 12वीं कक्षा के परिणाम में हरि ओम शिव ओम पब्लिक स्कूल रादौर के विद्यार्थियों ने 100 प्रतिशत परिणाम हासिल करके अभिभावकों व स्कूल का नाम रोशन किया है वहीं स्कूल के 12वीं कक्षा नॉन मेडिकल का छात्र राघव डोलियार ने स्कूल प्रबंधन समिति,अभिभावकों तथा जिले का नाम रोशन किया है।
गौरतलब है कि राघव ने 12वीं कक्षा में नॉन मेडिकल स्ट्रीम में पूरे जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। राघव की मेहनत और स्कूल के अध्यापकों की निष्ठा की जिले में सराहना की जा रही है। राघव डोलियार रादौर हल्का के गांव अलाहर का रहने वाला है। राघव ने 98 प्रतिशत अंक हासिल करके न केवल स्कूल अपितु पूरे जिले का नाम रोशन किया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए हरिओम शिवओम पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल सुमिता शुक्ला ने बताया कि उनके स्कूल का ओवरऑल परिणाम जहां 100 प्रतिशत रहा वहीं राघव ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। श्रीमती शुक्ला ने बताया कि राघव ने फिजिक्स में 95 गणित में 100 में से 100 तथा केमिस्ट्री में 100 में से 99 अंक हासिल करके एक कीर्तिमान स्थापित किया है उन्होंने कहा कि इसके अलावा कंप्यूटर साइंस में 100 में से 99 तथा इंग्लिश में 100 में से 97 अंक राघव द्वारा हासिल किए गए। इस बारे में जब हमने राघव से बात की तो उन्होंने बताया कि उनका सपना आईआईटी में प्रवेश करके एक सफल इंजीनियर बनने का है तथा वह अपनी प्रतिभा और मेहनत के द्वारा देश की सेवा करना चाहते हैं।
राघव के पिता अनिल कुमार व माता रीनू देवी ने राघव की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें राघव पर पूर्ण विश्वास था कि वह 12वीं की परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त करेगा। अनिल कुमार ने कहा कि राघव स्कूल के साथ-साथ घर में भी पढाई को लेकर पूर्ण रूप से समर्पित रहता है। अनिल कुमार ने सभी अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों से अपेक्षाएं रखनी चाहिए परंतु साथ ही साथ बच्चों की भावनाओं के अनुरूप उनके साथ व्यवहार करना अति आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए उनका सहयोग करें तथा हर कदम पर साथ रहकर बच्चों का मनोबल बढ़ाने का काम करें। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल सुमिता शुक्ला ने राघव को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्रीमती शुक्ला ने कहा कि हरि ओम शिवओम पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को बेहतर और उच्चतम स्तर की शिक्षा के अनुकूल वातावरण प्रदान किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को शिक्षा की दृष्टि से वर्तमान व भविष्य में किसी प्रकार की समस्या ना आए और विद्यार्थी अभिभावकों, स्कूल व देश का नाम रोशन कर सकें।