डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 18 मई :
श्री अरबिंदो स्कूल ऑफ इंटीग्रल एजुकेशन, सेक्टर 27 के छात्र-छात्राओं ने सेकंड सब जूनियर, जूनियर और सीनियर जंप रोप चैंपियनशिप में अलग-अलग कैटेगरी में मेडल जीते।
अंडर -10 कैटेगरी में वंशिका ने गोल्ड, अंडर 12 बॉयज एंड गर्ल्स कैटेगरी में उत्सव व करण ने गोल्ड, चेतन ने सिल्वर तथा कृष व भव्य ने ब्रोंज मैडल जीते जबकि अंडर 14 कैटेगरी में प्रतीक ने गोल्ड, रोनित, देव व शामिया ने सिल्वर और अंतरा, पलक, आकांक्षा ने ब्रोंज पदक जीते।
इसी प्रकार अंडर-17 की कैटेगरी में भी लक्षिता ने गोल्ड, अनामिका ने सिल्वर तथा हरप्रीत और प्रखर मोदगिल ने ब्रोंज पदक हासिल किया। स्कूल के प्रशासक पल्लव विक्रांत और हेडमिस्ट्रेस गीतिका कपूर ने सभी खिलाडियों को बधाई दी।