मानव मंगल ने प्रशंसा दिवस पर स्टूडेंट्स को किया सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 18   मई  :

मानव मंगल हाई स्कूल, सेक्टर-21 में वीरवार को आयोजित प्रशंसा दिवस पर नर्सरी से दसवीं कक्षा तक के छात्रों को पढ़ाई और स्कूल में आयोजित की गईं विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया।

स्कूल के डॉयरेक्टर संजय सरदाना ने छात्र-छात्राओं को ट्राफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल में आयोजित होने वाली हर गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्होंने उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रतिस्पर्धा के दौर में विद्यार्थियों को हर परीक्षा को गंभीरता से लेते हुए तैयारियां करनी चाहिए। जिससे वह अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकें।

सरदाना ने उदाहरण देकर चुनौतियों और समस्याओं के बीच अंतर समझाते हुए उपलब्धि हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को शिक्षित किया। उन्होंने उदाहरण के साथ भगवान द्वारा दिए गए संसाधनों – हाथ, सिर और दिल के महत्व को स्पष्ट करके चुनौतीपूर्ण समय में उत्कृष्टता के मार्ग को लेकर उनका मार्गदर्शन भी किया।

इस अवसर पर स्कूल की ब्रांच डायरेक्टर अंजलि सरदाना भी मौजूद थीं।