डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 18 मई :
दिनांक- 18.05.2023 को प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकुला (हरियाणा) में यू.ओ.सी. एवं ए.सी.सी. कोर्स का समापन श्री ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, द्वारा किया गया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर श्री गुरिन्दरपाल सिंह गिल, उप महानिरीक्षक, अन्य अधिकारीगण एवं कोर्स में सम्मिलित हुए प्रशिक्षणार्थी उपस्थिति थे। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की विभिन्न वाहिनीयों से आये हुये 24वें यू.ओ.सी. (अन्डर आफीसर कोर्स)कोर्स हेतू 221 है०का०/जी०डी० तथा ए.सी.सी.(एडवांस कांस्टेबलरी कोर्स) हेतू 205 कॅास्टेबल/जी०डी० शामिल हुए थे । यह कोर्स पदोन्नति के पूर्व करने वाले आवश्यक कोर्सो मे से है इन दोनो कोर्सो की अवधि 06 सप्ताह है , ये कोर्स दिनांक-03.04.2023 से 18.05.2023 तक 06 सप्ताह की अवधि तक चलाए गए इन 06 सप्ताहों के प्रशिक्षण के दौरान पी.टी., ड्रिल, वैपन, टेक्टिस सी.डब्लू.सी.आई. मैप रीडिग इत्यादि से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जाता है एवं अगले पायदान कांस्टेबल को है0का0 हेतू एवं है0का0 को सहा0उपनि0 हेतू मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार किया गया है।
इस अवसर पर श्री ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक द्वारा प्रशिक्षणार्थियों से से पाई गई सिखलाई के बारे में प्रशिक्षण के दौरान अपने अपने अनुभव साझा करने के लिए बताया गया । जिसके प्रतिउत्तर में प्रशिक्षणार्थियों ने इस प्रशिक्षण केन्द्र को बहुत ही आले दर्जे को प्रशिक्षण केन्द्र बताया एवं यहा कि बेहतरीन सुविधाएं जैसे ड्रिल ग्राउण्ड, पी०टी० ग्राउण्ड, आब्सटिकल, स्वींमिंग पूल, वैपन विंग तथा टैक विंग, छोटी व लम्बी फायरिंग रेंज इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध है साथ ही प्रशिक्षकों द्वारा आला दर्जे की सिखलाई दी जा रही है । श्री ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को कोर्स उत्तीर्ण करने की शुभकामनाएं दी एवं यू0ओ0सी0 कोर्स में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले है0का0 /जी0डी0 पवन कुमार 17वीं वाहिनी एवं कांस्टेबल /जी0डी0 अजीत तोमर प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दोनो पदाधिकारियों को स्मृति चिहन भेंटकर सम्मानित किया और कहा कि मुझे आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप सब अपने कोर्स के दौरान हर क्षेत्र में अच्छी सिखलाई प्राप्त की है इसको अपने आप में अमल करने की पूरी कोशिश करेंगे और पाई गई सिखलाई से अपनी अपनी वाहिनियों में सभी को लाभान्वित करेंगे ।