Tuesday, January 7

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 18   मई  :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री श्री रतन लाल कटारिया के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि माननीय सांसद के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। वो दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि और परिवारजनों व समर्थकों के प्रति गहरी संवेदनाएँ प्रकट करते हैं।

हुड्डा ने कहा कि श्री कटारिया का निधन देश व प्रदेश की राजनीति के लिए गहरा आघात है। उनके स्वर्गवास से जो स्थान रिक्त हुआ है, उसकी पूर्ति असंभव है। वो भगवान् से प्रार्थना करते हैं कि दुःख की इस घड़ी में परिवारजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।