नशे जैसी गम्भीर समस्या को रोकने हेतु उठाए जाएंगे उचित कदम — पुलिस अधीक्षक
मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 17 मई :
पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बरवाला थाना में बरवाला थाना के अनुसंधान अधिकारियों की बैठक ली| इस बैठक में पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने अनुसंधान अधिकारियों को पेंडिंग मामलों का 15 दिनों में निपटारा किए जाने संबंधी दिशा निर्देश दिए और सहयोग व समन्वय के साथ जनता के साथ तालमेल बिठाए जाने बाबत कहा ताकि विभागीय कार्य सुचारु रुप से समय पर पूरे किए जा सके|
पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बरवाला थाने का निरीक्षण भी किया| इस दौरान पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने पत्रकार वार्ता में बरवाला शहर में नशीले पदार्थों की सरेआम बिक्री होने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह एक गंभीर समस्या है| इस गंभीर समस्या को रोकने हेतु उचित कदम उठाए जा रहे हैं| बड़े स्तर पर नशीले पदार्थों का गोरख धंधा करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है| इसके अलावा नशे के धंधे से तस्करों ने जो अवैध संपत्ति इकट्ठी की है| उस पर भी नकेल कसी जा रही है|
बरवाला शहर में सट्टे का धंधा होने के सवाल का जवाब देते हुए पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि इस संबंध में डीएसपी और थाना प्रभारी को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं| आने वाले समय में बरवाला शहर में नशीले पदार्थों की बिक्री व सट्टे जैसे गोरखधंधे नहीं होगे| इस दौरान पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने लोगों की पुलिस से संबंधित शिकायतें सुनी और उन शिकायतों के समाधान हेतु मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए| इससे पूर्व नगरपालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन रामफल गुराना और युवा समाजसेवी सुरेश ढीगडा ने पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया का बरवाला थाना में पहुंचने पर फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया|
इस अवसर पर डीएसपी रोहतास सिहाग, थाना प्रभारी कुलदीप सिंह, एसआई सुरेंद्र सिंह व चौकी प्रभारी मनमोहन सिंह समेत अनेक पुलिसकर्मी मौजूद रहे|