सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 17 मई :
खारवन स्टेडियम में भगवानपुर क्रिकेट क्लब द्वारा करवाये जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर मुख्यातिथि पहुँचे आकाश बतरा युवा काँग्रेस नेता एवं प्रतिनिधि सदस्य जिला परिषद वार्ड नं 7 ने कहा खिलाडियों ने हमेशा देश का विश्व मे नाम चमकाया है और जिसमे हरियाणा के सभी खिलाड़ियों का बहुत ज्यादा योगदान है बतरा ने कहा भाजपा सरकार द्वारा खिलाड़ियों को एक जाति विशेष से जोड़ना गलत है और हमारी पार्टी खिलाड़ियों का समर्थन करती है काँग्रेस हाईकमान ने और हमारी नेता राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने भी खिलाड़ियों का जन्तर मंतर पहुंचकर समर्थन किया है सरकार का इस मुद्दे पर राजनीति नही करनी चाहिए और दोषी के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए ।
उन्होंने कहा खास तौर पर हमारे जिले के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है जरूरत खिलाड़ियों और खेल को आगे बढ़ाने की जरूरत है उन्होंने कहा हमारी सरकार में पदक लाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाता था और सरकारी नौकरी भी दी जाती थी । उन्होंने बताया खेल के विकास के लिए उनके पिता पूर्व चेयरमैन श्याम सुन्दर बतरा ने छछरौली में खेल स्टेडियम का निर्माण कराया । उन्होंने हमेशा खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया । टूर्नामेंट में 24 टीमों ने भाग लिया । विजेता टीम को 15000 साथ में विजेता ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 7100 रुपये और ट्रॉफी और तीसरे और चौथे नम्बर की टीम को 1100 रुपये और ट्रॉफी दी गयी ।
फाइनल मैच धनोरा और खानपुर के बीच खेला गया जिसमें खानपुर टीम विजेता रही। मौके पर भगवानपुर क्रिकेट क्लब के कमल काम्बोज , भारत , अश्वनी , सागर सचिन, आर्यन , सक्षम , नितिन काम्बोज , संदीप गोली , रवि वर्मा , अभी वालिया, विकास, शक्त्ति शयोराण , अरुण गुर्जर,मनुज बतरा , शशि , नितिन काम्बोज और भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।