डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 17 मई :
प्रार्थना फाउंडेशन रजिस्टर्ड चण्डीगढ़ द्वारा गोसेवा प्रोजेक्ट में से आज गो वन सेवा धाम पंचकुला को चालीस हजार रूपए के चेक प्रार्थना फाउंडेशन की प्रेसिडेंट मीना शर्मा के साथ नीना चौहान, रीना शर्मा,पीहू शर्मा ने बीस हजार गो माता की मेडिसिन सेवा के और बीस हजार गो माता के चारे के लिए सेवा धाम के सेवक संदीप अग्रवाल को चेक द्वारा भेंट किया गया
इस अवसर पर प्रेजिडेंट मीना शर्मा ने बताया कि प्रार्थना फाउंडेशन 2004 से ट्राइसिटी में जनकल्याण के कार्य कर रही है और जरूरतमंद लोगों के राशन, दवाईयां, स्कूल के बच्चो को ड्रेस, बुक इत्यादि के लिए संस्था सदेव अपनी सेवा के लिए तैयार रहती हैं गोशाला में आज प्रेसिडेंट मीना शर्मा, समाजसेविका नम्रता चौहान और पीहु शर्मा ने गोशाला में सेवा करवाई
प्रेजिडेंट ने बताया कि आज गो वन सेवा धाम पंचकुला में गो माता की सेवा देख कर सेवा धाम के सभी सदस्यों से बहुत प्रभावित हुए गोमाता का जीवन में गौ का विशिष्ट महत्व है, गो सेवा ही सेवा धाम कहलाता है। जो की ट्राईसिटी में एक अनोखा सेवा धाम है हम सभी को इस सेवा धाम पंचकुला में सेवा का मोका लेना चाहिए