कांग्रेस नेता जग्गा सिंह बराड़ के घर NIA की छापेमारी

डिम्पल अरोड़ा,  डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 17  मई  :

डबवाली के कांग्रेस नेता जग्गा सिंह बराड़ के घर NIA की टीम ने छापेमारी की है। NIA दिल्ली की टीम रात को ही सिरसा पहुंची और सुबह पांच बजे जग्गा सिंह के घर पर दस्तक दी। इस दौरान डबवाली पुलिस की टीम भी साथ रही। टीम ने घर की गहनता से जांच की है।

एनआईए की टीम के द्वारा हथियार कनेक्शन, ड्रग्स और आतंकवाद के खिलाफ देश के कई हिस्सों मे कार्रवाई करते हुए छापेमारी की जा रही है। जग्गा सिंह का गन लाइसेंस भी पहले प्रशासन ने रद्द कर दिया था, जिसके खिलाफ जग्गा सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की हुई है। दरअसल, साल 2006 में उनके भाई की हत्या हो गई थी। जिसके बाद अपनी सुरक्षा को लेकर उन्होंने बंदूक रखने का लाइसेंस लिया था।

2006 में हुई जग्गा सिंह के भाई की हत्या

जग्गा सिंह के भाई चंद सिंह बराड़ की कई साल पहले जमीनी सौदा करवाने के बहाने शहर से बाहर ले जाकर हत्या कर दी गई थी। 29 अप्रैल 2006 को गंगा-मुन्नांवाली रोड पर ब्लाक युवा कांग्रेस प्रधान चंद सिंह बराड़ को हत्यारे घर से जमीन दिखाने का बहाना लगाकर कार में ले गए थे। उन लोगों ने बराड़ से बिजली घर लगाने के लिए जमीन खरीदने की बात की थी।भाई की हत्या के बाद कांग्रेस नेता ने डबवाली पुलिस स्टेशन में विनोद अरोड़ा, प्रदीप गोदारा, राकेश कुमार, बिमल गोयल, सुशील सैनी सिरसा, शाह आलम और नेपाली बगैरा पर आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था। शाह आलम और नेपाली यूपी पुलिस से मुठभेड़ में मारे जा चुके है। इसके बाद ये मामला हाईकोर्ट ने सिरसा पुलिस की जगह सीबीआई के हवाले किया था