Sunday, December 22

सिर्फ सही, लीगल व सच्चे डॉक्यूमेंट के आधार पर ही करें अप्लाई

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 17   मई  :

विदेश में बसने का सपना लेकर लाखों पंजाब हरियाणा के युवक स्टडी वीजा के लिए ऑस्ट्रेलिया और कनाडा अप्लाई करते हैं लेकिन कई बार गलत एजेंटों के झांसे में आकर गलत व फैब्रिकेटेड डाक्यूमेंट्स लगा देते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें रिफ्यूशल में भुगतना पड़ता है, इसका कारण है कि बहुत सारी यूनिवर्सिटीज ने खासकर पंजाब हरियाणा के बच्चों को ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही अपनी यूनिवर्सिटी बदल कर पढ़ाई छोड़कर और दूसरे रोजगार कमाने में लग जाते हैं इस  कारण से ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटीज ने पंजाब और हरियाणा के स्टूडेंट की अपनी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन देना ही बंद कर दिया है। 

यह जानकारी पिछले 15 सालों सेक्टर 17 के  इमीग्रेशन एक्सपर्ट गुरतेज संधू ने दीपंजाब हरियाणा के बच्चे यदि ऑस्ट्रेलिया जाना चाहते हैं तो सिर्फ और सिर्फ  सच्चे व सही डाक्यूमेंट्स ही लगाएं , ताकि उनके भी साथ में रिफ्यूशल ना आए और वह आसानी से अपना सपना पूरा कर पाए।