Thursday, September 18

हिसार/पवन सैनी: कैमरी रोड़ स्थित मॉडर्न डिफेंस स्कूल की नौंवी कक्षा का छात्रा वंशिका ने पी.एम. शूटिंग एरना, सिरसा में आयोजित ओपन चैम्पयनशिनप एयर पिस्टल शूटिंग में स्वर्ण पदक हासिल कर अपना व स्कूल का नाम रोशन किया है। छात्रा ने बहुत ही कम समय के अभ्यास से इस उपलब्धि को प्राप्त किया। स्कूल प्राचार्या सीमा चौहान ने छात्रा को पदक पहनाकर सम्मानित किया। स्कूल चेयरपर्सन मीना गर्ग ने वंशिका को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।