Sunday, December 22
  • श्री श्याम बिहारी शास्त्री जी (वृन्दावन वाले) करेंगे श्रीमद् भागवत कथा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 16   मई  :

श्री प्राचीन शिव मन्दिर, सैक्टर 23-डी में वार्षिक मूर्ति स्थापना महोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारम्भ कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा में मुनि जी मंदिर, सैक्टर 23 के प्रधान दलीप चंद गुप्ता व सेक्टर 37 स्थित सरकारी औषधालय के प्रभारी डॉ. राजीव कपिला आदि अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए। मंदिर कमेटी के प्रधान राजीव करकरा व महासचिव गिरीश कुमार शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 21 मई तक चलने वाली कथा में श्री श्याम बिहारी शास्त्री जी (वृन्दावन वाले) रोजाना सायं 4.30 से 7.30 बजे तक अपने मुखारविंद से कथा करेंगे।

अंतिम दिन सुबह 8 बजे हवन व 9 बजे ध्वजारोहण होगा तथा 10.30 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी की चौंकी होगी।

तत्पश्चात भण्डारा दोपहर 1.30 बजे से प्रभु इच्छा तक बरताया जाएगा।