Monday, February 3

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 16  मई  :

पंचकूला ज़िला में प्रथम स्थान प्राप्त करने श्री अद्वैत स्वरूप हिरापुरि,परमज्ञान ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोट की जिया हैं अपने बारे में बात करते हुए जिया ने बताया कि वे बहुत खुश हैं। भगवान की कृपा से उसे इतने अच्छे अंक प्राप्त हुए हैं जिया के पिता वेल्डर का काम करते हैं, माँ घर संभालती है। छोटा भाई 7वीं ज्ञान ज्योति विद्यालय कोट में ही पड़ता है। वे अपनी सफलता के लिए अपने अधयापकों, अभिभावकों की विशेष शुक्रगुजार है। उसने अपनी सफलता का राज़ बताते हुए कहा कि विद्यालय में रोजाना अध्यापक काम देते रहे, उसी की दोहराई करती थी। नग्गल गांव में रहती हैं। किसी प्रकार की ट्यूशन नही ली। आगे नॉन मेडिकल लेना चाहती हैं।

वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए जे0पी0गुरुकुल हाई स्कूल की पलक शर्मा ने कहा कि आगे जाकर डॉक्टर बनने का स्वप्न है। 11 वी मेडिकल संकाय में पढ़ेंगी। पिता पेशे से अधिवक्ता(वकील) है व माँ हाउस वाइफ है। पलक का कहना है कि मोबाइल का प्रयोग कुछ अच्छा ज्ञान प्राप्त करने के लिए भी किया जाता है। यह हम मोबाइल का सदुपयोग करते हैं या दुरपयोग। फैसला स्वयं पर है।

अतः तीसरे स्थान महक और अंशिका रहीं । महक ने बताया कि उन्होनें कभी कोई ट्यूशन नहीं लगाए अतः यह सेल्फ स्टडी करने का ही परिणाम हैं जो आज वह इस स्थान पर हैं, महक 11 वीं में नॉन मेडिकल करना चाहती हैं और वहीं दूसरी तरफ पिंजौर की छात्रा अंशिका का चयन ‘सुपर 100’ में भी हो चुका है और वह अपनी आगे की पढाई रेवाड़ी से करेंगी