कर्मचारी अमित ने अपने पिता की याद में पौधा लगाकर किया सराहनीय कार्य : डीडीपीओ सुभाष चन्द्र शर्मा   

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 16    मई  :

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय अग्रोहा के कर्मचारी युवा स्टेट अवॉर्डी गांव गैबीपुर निवासी अमित कुमार कथूरिया ने अपने पिता की प्रथम बरसी पर खण्ड कार्यालय अग्रोहा के प्रांगण में छायादार पौधा लगाया। इस पौधारोपण में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कम बीडीपीओ अग्रोहा सुभाष चन्द्र शर्मा मौजूद रहे और विशिष्ट अतिथि के तौर पर खण्ड अग्रोहा के 22 गांवों के सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि व समस्त कार्यालय स्टाफ की उपस्थिति में पिता की याद में पौधा लगाया।

मुख्य अतिथि जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कम बीडीपीओ अग्रोहा ने कहा कि अपने स्मृति शेष पिता की याद में अगर हम कोई पेड़ लगाते हैं तो वह हमें आजीवन उनकी याद दिलाता रहेगा। पेड़-पौधों का मनुष्य के जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। मनुष्य को अपने बुजुर्गों और प्रियजनों की याद में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। कर्मचारी अमित के पिता को इससे बड़ी कोई श्रद्धांजलि नहीं हो सकती कि उनके नाम पर लगाया गया वृक्ष हरा-भरा रहे और शीतल छाया दे। हर मानव पर प्रकृति का ऋण होता है जो न केवल जीते जी अपितु मरने के बाद भी रहता है। अगर हम उनकी स्मृति में उनके नाम से कोई पौधा लगाते हैं तो यह ब्रह्मभोज से भी बड़ा पुण्य का कार्य हैं। समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी कुलबीर नैन ने कहा कि आज हमने पेड़ पौधे लगाए तो आने वाली पीढ़ियों को भी उसका लाभ होगा। विगत कुछ दशकों में मानव ने पेड़ों को काटा ही नहीं, एक तरह से उनकी सामूहिक निर्मम हत्या की है।

सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र सिंह उर्फ काला कनोह ने कहा कि पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। 

इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कम बीडीपीओ अग्रोहा सुभाष चन्द्र,समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी कुलबीर नैन,लेखाकार कुलदीप,असिस्टेंट सुरजीत,लिपिक नरेश,डीईओ कर्मबीर जांगड़ा, राजीव लोचब,मीडिया प्रभारी सरपँच एसोसिएशन आत्मा राम सरपंच अग्रोहा,सिवानी बोलान सरपँच रोहताश,कुलेरी सरपँच प्रतिनिधि राजीव,सरपँच एसोसिएशन प्रधान सुरेंद्र सिंह उर्फ काला,रवि कुमार सरपँच प्रतिनिधि कालीरावण, बलवान सिंह सरपंच प्रतिनिधि खासा महाजन, व समस्त खण्ड अग्रोहा के सरपंच व सरपँच प्रतिनिधि मौजूद रहें।