संगठन की बैठक में किया गया हिसार शाखा का विस्तार
हिसार/पवन सैनी
अखिल भारतीय सेवा संघ के सरक्षक डॉ. योगेश बिदानी की अध्यक्षता में हिसार शाखा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रुप से प्रांतीय महासचिव विनोद धवन, मीडिया सलाहकार राजेंद्र सपड़ा, कोषाध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता व प्रचार सचिव संदीप भाटिया शामिल हुए।
शाखा संरक्षक डॉ. योगेश बिदानी ने इस अवसर पर कहा कि अखिल भारतीय सेवा संघ के सभी पदाधिकारी व सदस्य तालमेल के साथ जनहित के कार्य कर रहे हैं, जो सराहनीय है। उन्होंने पदाधिकारियों एवं सदस्यों से आह्वान किया कि वे जरूरतमंदों की जरूरतों के अनुसार कार्य करें ताकि हर कोई लाभांवित हो सके।
मीडिया सलाहकार राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि बैठक में शाखा अध्यक्ष विनोद गोयल, सचिव संजीव राजपाल एवं कोषाध्यक्ष सुमित मित्तल ने हिसार शाखा का विस्तार करते हुए वर्ष 2023-24 के लिए 11 सदस्यों का चयन किया। इसके तहत राधेश्याम मेहता को संरक्षक, सुशील गोयल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, धीरज गर्ग को उपाध्यक्ष, श्याम लाल अरोड़ा को संगठन सचिव, रंजीव राजपाल को प्रचार सचिव, एडवोकेट दीपक गर्ग को मुख्य सलाहकार, एडवोकेट सुधीर सिहाग को सलाहकार व विनोद वर्मा को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। संरक्षक डा. योगेश बिदानी ने सभी नवनियुक्त सदस्यों को बधाई दी एवं नए कार्यकाल में कार्य को चलाने के लिए मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा महिला शाखा से सुनैना वधवा, नीतू खुराना, हिसार शाखा सदस्य गुलशन कथूरिया, गौरव कटारिया, गौरव भाटिया, राजेंद्र अग्रवाल, विनोद कुमार सोनी, गौरव कथूरिया, नरेंद्र ढुल, सुरेश बत्रा, जयकुमार बंसल, यशपाल अरोड़ा, प्रदीप खुराना, धर्मपाल एवं ललित सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।