वेस्टर्न कमांड के पूर्व जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल तेज सप्रू ने हेड एंड हार्ट संस्था के यूनिक ब्रेन एक्सीलेंस सेंटर का किया शुभारम्भ

  • बाल कल्याण के क्षेत्र में अतुलनीय काम करने के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार द्वारा सम्मानित है हेड एंड हार्ट संस्था ने
  • वैज्ञानिक रूप से बने हेड एंड हार्ट के प्रशिक्षण ने न केवल विद्यार्थियों व शिक्षकों को लाभान्वित किया है बल्कि वकीलों, कलाकारों, सैन्य अधिकारियों आदि को भी फ़ायदा पहुंचाया  

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 15   मई  :

हेड एंड हार्ट (एचएनएच) द्वारा शहर में एक यूनिक ब्रेन एक्सीलेंस सेंटर खोला गया है जो आम आदमी के दिमाग की ताकत बढ़ाने के लिए कई विकल्प प्रदान करता है। एचएनएच द्वारा संचालित इस सेंटर को यहां लाने का श्रेय जाता है स्थानीय बिजनेसमैन पवन वलेचा को, जो एक व्यवसायी होने के साथ-साथ बीजेपी के स्टेट एक्जीक्यूटिव मेंबर हैं और पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट मेंबर भी हैं। पिछले महीने वलेचा ने अपने जन्म स्थल जलालाबाद में भी एक सेंटर का उद्घाटन करवाया था जिसे स्थानीय निवासियों ने बहुत सराहा था। पिछले ही महीने देहरादून में ऐसा सेंटर खोलने के बाद इस महीने के अंत तक ऐसे और चार सेंटर भारत के अन्य शहरों जैसे दिल्ली, लुधियाना, नोएडा में खुलने जा रहे हैं।  

इस सेंटर के उद्घाटन समारोह में शहर के सम्मानित स्कूलों के कई प्रधानाचार्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । समारोह की मुख्य अतिथि रहे रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल तेज सप्रू , जो भारतीय थल सेना की वेस्टर्न कमांड के पूर्व जीओसी-इन-सी रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा ब्रेन एक्सीलेंस सेंटर खुलना शहरवासियों के लिए अपने मस्तिष्क की क्षमताओं को निखारने का एक अनुपम मौका है। चूंकि हमारा दिमाग ही हमारे वजूद का कमांड एंड कंट्रोल सेंटर होता है, इसलिए दिमाग की छिपी प्रतिभाओं को उन्नत करने से जीवन के हर पहलू में हमारे प्रदर्शन में बढ़ोतरी होती है।

उल्लेखनीय है कि हेड एंड हार्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत एक ऐसी संस्था है जिसने मेटा लर्निंग एवम् न्यूरोसाइंस के क्षेत्र में 29 से भी ज्यादा देशों में धूम मचा रखी है। संस्था के फाउंडर डायरेक्टर गुरनंदन ने बताया कि 2017 में बाल कल्याण के क्षेत्र में अतुलनीय काम करने के लिए हेड एंड हार्ट को राष्ट्रपति पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। संस्था को सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम शार्क टैंक इंडिया में भी चुनिंदा प्रतिभागियों के बीच दिखाया गया। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार हेड एंड हार्ट की ट्रेनिंग मानव मस्तिष्क के ध्यान, एकाग्रता, याददाश्त और सम्पूर्ण कार्य गुणवत्ता को नए आयाम पर ले जाती हैं। यही नहीं इस प्रशिक्षण से व्यक्ति की भावनात्मक स्थिरता, तनाव से लड़ने की क्षमता,  सृजनात्मकता आदि भी कई गुना बढ़ जाती हैं।  वैज्ञानिक रूप से बने हेड एंड हार्ट के प्रशिक्षण ने न केवल विद्यार्थियों व शिक्षकों को लाभान्वित किया है बल्कि वकीलों, कलाकारों, सैन्य अधिकारियों आदि को भी फ़ायदा पहुंचाया है। यहां तक कि कई मानसिक विकारों से ग्रसित (एडीएचडी, आटिज्म, एल्जाइमर इत्यादि) प्रशिक्षणार्थियों को भी इस ट्रेनिंग से बहुत लाभ मिला है।

एचएनएच की सह निदेशक राजविंदर कौर ने बताया कि 29 देशों से आज तक 9000 से भी ज्यादा प्रतिभागी इस प्रशिक्षण से लाभ उठा चुके हैं। उन्होंने आगे बताया कि कैसे एचएनएच की ट्रेनिंग नई एजुकेशन पॉलिसी 2020 से इत्तेफाक रखती है और कैसे इस प्रशिक्षण से पॉलिसी को रोजमर्रा के छात्र जीवन में उतारा जा सकता है।

उपस्थित लोगों से बात करके यह पता लगा कि इस प्रकार के सेंटर के खुलने से चंडीगढ़ के निवासियों में बहुत उत्सुकता है और अपने दिमाग की काबिलियत बढ़ाने हेतु बहुत रुचि भी।

व्यापारी पर अपने पिता की जाली वसीयत बना संपति हड़पने का मामला दर्ज

व्यापारी फरार : जाली गवाही देने वाला गिरफ्तार

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 15   मई  :

6 माह पूर्व चण्डीगढ़ की सेक्टर 15 में रहने वाली एक विधवा की शिकायत पर सोनीपत पुलिस ने दिल्ली और पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में रहने वाले जेठ जेठानी और देवर देवरानी के विरुद्ध धारा 406,420,467,468,471,506 और 120-बी के अंतर्गत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। अब उस विधवा महिला के पुत्र पुनीत बंसल की शिकायत पर पंजाब के फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने उसी परिवार के खिलाफ उसके दादा की जाली वसीयत बना कर करोडों की संपति हड़पने का मामला धारा 419,420,465,467,468,474 व 120-बी की आई पी एस के अंतर्गत दर्ज कर लिया। इस मामले मे मुख्य अभियुक्त संजीव बंसल फरार है जबकि वसीयत में जाली गवाह बन गवाही देने वाला भारत गर्ग पुलिस की गिरफ्त के बाद न्यायिक हिरासत में है।

चण्डीगढ़ के सेक्टर 15 के मकान न. 127 की रहने वाली संतोष बंसल पत्नी स्वर्गीय अश्विनी बंसल के पुत्र  पुनीत बंसल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके ताऊ-ताई और चाचा संजीव बंसल उसकी पत्नी ने मिलकर उसके दादा स्वर्गीय बैजनाथ बंसल की जाली वसीयत बना कर करोडों की संपत्तियों को क़ब्ज़ा लिया और उनके परिवार को इससे अंधेरे मे रखा।  उसने शिकायत के साथ सभी संबंधित कागजात पैशन किए।  पुलिस ने कई दिन की जांच के बाद अनंत मामला दर्ज कर लिया और गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही की लेकिन गिरफ्तारी से पहले सूचना मिलने पर संजीव बंसल भूमिगत हो गया जबकि गवाह पुलिस ने काबू कर लिया। संजीव बंसल ने गिरफ्तारी के विरुद्ध अदालत में अग्रिम जमानत मांगी थी जो रद्द हो गई। यहाँ बता दें इस मामले में सोनीपत में पुनीत की माता के जाली हस्ताक्षर कर सम्पति बेचने का मामला पहले ही दर्ज है। जिसमें में कहा कि दिल्ली के पंजाबी बाग में रहने वाले उसके जेठ सुरेश बंसल सुपुत्र बैजनाथ उनकी पत्नी नीलम बंसल और मंडी गोबिंदगढ़ के रहने वाले उनके देवर संजीव बंसल और देवरानी सीमी बंसल ने मिलकर उनके जाली अंगूठे लगाकर सोनीपत के मेमापुर में 16 कनाल का प्लॉट बैच दिया। उसने शिकायत में लिखा कि ये प्लॉट उनके व जेठानी नीलम के नाम संयुक्त रूप से था। इन्होंने मिल कर 1993 में तहसील दादरी जिला गाजियाबाद के त्रिलोक त्यागी को बैच दिया। जबकि इस संपति पर उनके दो पुत्रों अमित बंसल और पुनीत बंसल का हक था। उन्होंने शिकायत में कहा कि इस संपति के बैचने के बारे अभी कुछ दिन पहले ही चला था।

उन्होंने शिकायत में कहा कि जब उन्होंने इस मामले को जेठ और देवर के सामने उठाया तो उन्हें व बच्चों को जान से मारने की धमकियां मिलनी शुरू हो गई। उन्होंने कहा वे पढ़ी लिखी हैं उनके अंगूठा लगने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा परिवार ने साजिश रच मेरी जगह अन्य महिला को संभवत देवरानी को मेरी जगह दिखाकर जमीन बेचदी।

भाजपा सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही है कल्याणकारी योजनाएं : कँवर पाल गुर्जर

  • किसानों को मिलने वाली राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जा रही है

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 15        मई  :

हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत  किसानों को 2000-2000 रुपये की 3 किस्तें प्रति वर्ष भेजी जा रही है।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि भाजपा केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें 100% अनुदान केंद्र भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी   द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है,पीएम किसान सम्मान निधि से किसानों को खेती के लिए रोजमर्रा के खर्चो में सुविधा होती है, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का दायरा बढ़ाया जा रहा है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा के किसानों की गेहूं की सरकारी खरीद का पैसा सीधे उसके बैंक खाते में मिला है ,शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि किसान मंडी में गेहूं बेच रहा और गेहूँ खरीद का पैसा सीधे उसके बैंक खाते में पहुंच रहा है। हरियाणा के किसानों को इस सुविधा का लाभ पीएम नरेंद्र मोदी सरकार व हरियाणा की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सराहनीय कार्यों की वजह से मिल पाया है।भाजपा सरकार किसानों के कल्याण के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं बनाती आ रही है।

भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर किसानों के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैंइस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

अपनी चुन्नी उतार कर मुख्यमंत्री के पैरों में रखने वाली महिला सरपंच को धक्के मारना कैसा जनसंवाद है : दीपेन्द्र हुड्डा

  •         CM खट्टर अहंकार व लाठी की भाषा में कर रहे है जन-संवाद – दीपेन्द्र हुड्डा
  •         ऐसा लगता है कि कर्नाटका के नतीजे से भाजपा के नेता बौखला गए हैं और वे लाठी की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं- दीपेन्द्र हुड्डा
  •         दुर्भाग्य है कि हरियाणा में मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं और आम जनमानस के अपमान की तस्वीरें रूटीन हो गई हैं – दीपेन्द्र हुड्डा
  •         भाजपा का नया नारा है कि “हम नहीं करेंगे जनता के काम, करेंगे सिर्फ़ जन जन का अपमान!” -दीपेन्द्र हुड्डा
  •         9 वर्षों में हरियाणा की सत्ता पर बैठे मुख्यमंत्री खट्टर को प्रदेश के 6841 गांवों और 6220 पंचायतों की याद क्यों नहीं आई? -दीपेन्द्र हुड्डा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 15 मई  :

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अपनी चुन्नी उतार कर मुख्यमंत्री के पैरों में रखने वाली महिला सरपंच को धक्के मारकर स्टेज से उतारना कैसा जनसंवाद है। ऐसा लगता है कि कर्नाटका के नतीजे से भाजपा के नेता बौखला गए हैं और वे लाठी की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। कल भी सिरसा के डबवाली में फसल खरीद में आ रही समस्या लेकर आए किसानों को लाठियों से पीटा गया। CM खट्टर अहंकार व लाठी की भाषा में अपना जन-संवाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का नया नारा है कि “हम नहीं करेंगे जनता के काम, करेंगे सिर्फ़ जन जन का अपमान!” दुर्भाग्य है कि हरियाणा में मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं और आम जनमानस के अपमान की तस्वीरें रूटीन हो गई हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे कहा कि विगत 9 वर्षों से हरियाणा की सत्ता पर बैठे मुख्यमंत्री खट्टर को प्रदेश के 6841 गांवों और 6220 पंचायतों की याद पहले क्यों नहीं आई। उन्होंने कहा लाठियों से जनसंवाद नहीं होता, जनता की दुःख-परेशानी सुनकर उसका समाधान निकालना ही जनसंवाद का उद्देश्य होना चाहिए। जनसंवाद का ढोल पीटने वाली बीजेपी सरकार जनसंवाद कार्यक्रमों में जनता को ही पीट रही है।

उन्होंने आगे कहा कि ये सरकार अपने हक की आवाज उठाने पर आम जन को लाठियों से पीटने में विश्वास करती है। इससे पहले किसान आंदोलन के समय 1 साल से ज्यादा समय तक जब किसान धरने पर बैठे रहे उनपर लाठियाँ, आँसू गैस के गोले दागे गए। मनरेगा मजदूर, खिलाड़ी, चौकीदार, कर्मचारी, सरपंच, महिलाएं, आशा वर्कर अपनी बात कहने गए तो उन पर भी लाठियाँ बरसाई गई। रेवाड़ी में जब युवाओं ने अहीर रेजिमेंट की मांग उठायी तो लाठियों के दम पर उनकी आवाज़ दबाई गई। बीजेपी-जेजेपी ने हरियाणा को बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई में नंबर 1 बनाने के साथ ही लोगों का अपमान करने में भी नंबर 1 बना दिया। ऐसा कोई वर्ग नहीं बचा जिसे इस सरकार ने अपमानित न किया हो।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कर्नाटका के जनादेश ने पूरे दक्षिण भारत से भाजपा को साफ कर दिया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे कहा कि जिस तरह कर्नाटका ने भाजपा का घमंड तोड़ा है उसी तरह हरियाणा में भी बीजेपी का घमंड टूटेगा। जनता चुनाव का इंतज़ार कर रही है, हरियाणा में भाजपा की कर्नाटका से भी बुरी दुर्गति होगी और काँग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और जनता के अपमान से मुक्ति चाहती है। कर्नाटका के बाद अब हरियाणा में मुक्ति पाने की बारी है।

***

भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने भाजपा सरकार की योजनाओं से लोगों को करवाया अवगत 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 15        मई  :

यमुना नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के गांव फतेहगढ़ में पहुंचकर लोगों की जन समस्याएं सुनी इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा साथ रहे,भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने गांव फतेहगढ़ में लोगों को भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से अवगत कराया व कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के सिद्धांत पर चलते हुए एक समान विकास कार्य करवा रही है,

गांव फूसगढ़ में लोगों के द्वारा बताए गए कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर जल्दी शुरू करवाया जाएगा,भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाल ही में यमुनानगर सिविल हॉस्पिटल का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया है जबसे नया हस्पताल बना है तभी से हस्पताल में इलाज करवाने वालों की संख्या 2-3 गुणा बढ़ गई है,भाजपा सरकार में सड़क, बिजली, पानी व सस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है,

भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि यमुना नगर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं ,जल्दी ही कई अन्य विकास के कार्य भी शुरू करके जनता को समर्पित किए जाएंगे ,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में परिवारवाद नहीं चलता कोई भी कार्यकर्ता मेहनत करके पार्टी में किसी भी उच्च पद तक पहुंच सकता है ,भाजपा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल अच्छा कार्य कर रहे हैं ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में भाजपा जिला यमुनानगर में लगातार मजबूत हो रही है।

इस दौरान नीतीश दुआ, रोहित हरजाई, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

पंजाबी हरियाणा एकता मंच द्वारा मासिक भंडारे का हुआ आयोजन : रोजी मलिक

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 15  मई  :

सिविल अस्पताल के बाहर पंजाबी हरियाणा एकता मंच की ओर से मासिक संक्रान्ति विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

यह भंडारा चार्टर्ड अकाउंटेंट विशाल भाटीया द्वारा दिया गया। इस अवसर पर फेम की प्रदेशाध्यक्ष व हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद शामिल हुई। मलिक रोज़ी आनंद भंडारे में पूरी निष्ठा के साथ सेवा करते हुए नजर आयी। उन्होंने बताया कि यह मासिक संक्रांति भंडारा हरियाणा के प्रत्येक जिले में संक्रांति के दिन सिविल अस्पतालों में लगाए जाते है।

उन्होंने कहा कि इन भण्डारों की जब योजना बनाई थी तब ऐसा लगता था की ये हर महीने कैसे लगाए जाएंगे पर आज हमें पूरा समाज दिल खोल इस कार्यक्रम में साथ दे रहे है और सभी ये भी कहते हुए मिलते है की हम इस नेक कार्य को निरंतर ऐसे चलाते रहेंगे और आज ऐसा है की हमारे अगले साल तक के भंडारे सुनिश्चित हो चुके है मै समाज का सहयोग देख अभिभूत हुँ और जिन्होंने इस योजना बढ़ चढ़ कर भाग लिया उनको मेरा साधुवाद है।

उन्होंने कहा कि इन भण्डारों का एक ही उद्देश्य है कि कोई भूखा ना रहे और जरूरतमंद लोगों को खाना मिलता रहे।पंजाबी हरियाणा एकता मंच समय समय पर मैडिकल कैम्प , रक्तदान शिविर पानी की सेवा एवं विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य करता रहता है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों उपरांत फेम के द्वारा वाटर कूलर भी लगाने जा रहे है जिससे की इस भयंकर गर्मी में लोगो को सुविधा होगी। 

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मोहन,प्रदेश कोषाध्यक्ष विशाल भाटिया , प्रदेश सचिव एवं कार्यालय सचिव हरीश डांग एवं प्रदेश सचिव सिकन्दर मल्होत्रा, जिलाध्यक्ष अनिल ठकराल, गीता कपूर , रश्मि वर्मा,महामंत्री विभोर पाहूजा, कंवरभान मेहता,महेश खरबन्दा, वरुण , रिम्पी सेठ,शैली भाटिया अतुल ग्रोवर एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

ब्रेन स्ट्रोक से पीड़ित 82 वर्षीय महिला का फोर्टिस मोहाली में मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी के माध्यम से सफल इलाज

  • फोर्टिस मोहाली एक 24×7 स्ट्रोक-रेडी हॉस्पिटल है और मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी सेवा प्रदान करता है जो कुछ ब्रेन स्ट्रोक रोगियों के लिए उपचार की अवधि को 24 घंटे तक बढ़ा सकता है।

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 15   मई  :

फोर्टिस अस्पताल मोहाली में न्यूरो-इंटरवेंशन टीम द्वारा तेज और समय पर किए गए इलाज ने एक 82 वर्षीय महिला को नया जीवन प्रदान किया। यह महिला ब्रेन स्ट्रोक से पीड़ित होने के 4 घंटे के भीतर यहां पहुंची थी, उनके शरीर के बाएं हिस्से को लकवा हो गया था। चिकित्सकीय हस्तक्षेप में किसी प्रकार की देरी रोगी महिला के लिए घातक साबित हो सकती थी।

स्ट्रोक के लिए रोगी के इलाज के लिए सबसे उन्नत उपचार मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी का उपयोग किया गया था। मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी एक मिनिमल इनवेसिव प्रोसेस है जिसमें क्लॉट हटाने के लिए मस्तिष्क की धमनी में कैथेटर डालना शामिल है। यह रक्त के प्रवाह को बहाल कर देता है और कुछ ब्रेन स्ट्रोक रोगियों के लिए 24 घंटे तक उपचार की अवधि बढ़ाकर रोगी को पैरालिसिस या मृत्यु से बचाता है।

मरीज को इस साल 30 अप्रैल को फोर्टिस अस्पताल मोहाली ले जाया गया था। चिकित्सीय परीक्षण के बाद, उसने तीव्र आघात के लक्षण प्रदर्शित किए क्योंकि उसके मस्तिष्क के दाहिनी ओर रक्त की आपूर्ति अवरुद्ध हो गई थी। उनमें भ्रमित, अस्त-व्यस्त और समन्वय की कमी भी थी। डॉ. विवेक अग्रवाल, कंसल्टेंट, न्यूरो-इंटरवेंशन एंड इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी, फोर्टिस मोहाली के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने मरीज की मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी की और उनकी ब्रेन आर्टरी से क्लॉट हटा दिया। एक अच्छी देखभाल के बाद, चार दिन बाद उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई।

ववर्ल्ड थ्रोम्बेक्टोमी डे के अवसर पर मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए और मामले पर प्रकाश डालते हुए, डॉ. अग्रवाल ने कहा, “मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी को ब्रेन स्ट्रोक के रोगियों के लिए गोल्ड स्टैण्डर्डउ पचार माना जाता है।

फोर्टिस मोहाली को 24×7 स्ट्रोक के लिए तैयार अस्पताल के रूप में विस्तार से बताते हुए डॉ. अग्रवाल ने कहा, “स्ट्रोक के मरीजों को जितनी जल्दी हो सके अस्पताल पहुंचना चाहिए, क्योंकि हर सेकंड मायने रखता है। औसतन हर 20 सेकंड में एक भारतीय को ब्रेन स्ट्रोक होता है। यदि हॉस्पिटल 24×7 व्यापक स्ट्रोक देखभाल सुविधाओं से सुसज्जित नहीं हैं तो समय बर्बाद हो जाता है और मरीज स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हो जाता है। ऐसे में एक औसत रोगी अनुपचारित इस्केमिक स्ट्रोक में हर मिनट 1.9 मिलियन न्यूरॉन्स खो देता है जो हमेशा पैरालिसिस या मृत्यु का कारण बनता है। फोर्टिस मोहाली 24×7 स्ट्रोक के लिए तैयार अस्पताल है और न्यूरोलॉजिस्ट, इंटरवेंशनल न्यूरोरेडियोलॉजिस्ट, न्यूरोसर्जन, आपातकालीन चिकित्सकों, एनेस्थेटिस्ट और फिजियोथेरेपिस्ट की एक विशेषज्ञ टीम से लैस है जो थ्रोम्बोलिसिस, मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी, स्ट्रोक आईसीयू देखभाल और पुनर्वास जैसे 24×7 स्ट्रोक उपचार प्रदान करते हैं।

हर साल 15 मई को विश्व थ्रोम्बेक्टोमी दिवस मनाने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, डॉ अग्रवाल ने कहा, “इसका उद्देश्य मध्यम से गंभीर इस्केमिक ब्रेन स्ट्रोक के लिए उपचार के रूप में मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। यह प्रक्रिया अधिकांश मामलों में रोगियों को दीर्घकालिक पैरालिसिस से बचा सकती है।

मायरा ट्रस्ट ने बढाया माताओ का उत्साह, किया मदर्स डे सेलिब्रेट : मीनू पाटले 

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 15        मई  :

आज मदर्स डे के अवसर पर को “मायरा ट्रस्ट” की ओर से पंचकूला में “मदर्स डे” का आयोजन किया गया । संभव वेलफेयर ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी “पुष्पा सिंग्रोहा ”  ने बताया कि वैसे तो मां को समर्पित करने के लिए 1 दिन काफी नहीं है , उनके किए का एहसान हम पूरा जीवन भर भी नहीं चुका सकते ,लेकिन उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए आज ” मदर्स डे” मना रहे हैं। कार्यक्रम में डॉ सुचेता साहनी और डॉ बाबा मुख्य अतिथि रहे जिन्होंने महिलाओं के मानसिक एवं शारीरिक परेशानियों और उनके निवारण के बारे में बात की ।

डॉ बाबा ने महिलाओं के अधिकारों के बारे में प्रकाश डाला , पुनीत आर्य जी भी फंक्शन में मौजूद रहे जोकि वेद प्रचार मंडल प्रधान पंचकूला है और उन्होंने किस प्रकार हम आने वाली पीढ़ियों में संस्कारों को रोप सकते हैं इसके इसके बारे में बताया। मायरा  ट्रस्ट की ट्रस्टी मीनू पाटले जी ने बताया कि किस प्रकार स्त्रियां घर , दफ्तर और स्वयं में समन्वय बनाते हुए अपना जीवन व्यतीत करती है वह सराहनीय है। कार्यक्रम में 50 से 60 महिलाओं ने भाग लिया और कार्यक्रम में उपस्थित सबसे सीनियर महिला द्वारा केक कटिंग सेरेमनी की गई ।

कार्यक्रम मैं महिलाओं ने नाच, गाना ,कविताएं एवं भजन सुना कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए ।

कार्यक्रम में सरिता सूद, माया जांगड़ा ,शालू चौहान, शिल्पा ,सिया चौहान ,मनविंदर, प्रियंका गोयल ,कुसुम ,बलविंदर ,रीना वर्मा ,कुसुम शर्मा, मीनू शर्मा, शैलजा वर्मा ,पूजा शर्मा, संदीप कौर नारंग ,मेघा भनोट, मेघा शर्मा, रंजू बड़वाल ,कनिका, रोजी, अंशुल शोरन इत्यादि मौजूद रहे।

Rashifal

राशिफल, 15 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 15 मई 2023 :

aries
मेष/aries

15 मई 2023 :

अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें। एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएँ और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें। आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे। इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। घर में रस्म-रिवाज़ आदि होगा। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। काम में मन लगाएँ और जज़्बाती बातों से बचें। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

15 मई : 2023

क्षणिक ग़ुस्सा विवाद और दुर्भावना की वजह बन सकता है। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। घर में तालमेल बनाए रखने के लिए साथ में मिलकर काम करें। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

15 मई : 2023

रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास ख़याल रखने और दवा-दारू करने की ज़रूरत है। साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए। ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। संबंधियों से मुलाक़ात उससे कहीं बेहतर रहेगी, जितनी आपको उम्मीद थी। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। ऐसा लगता है कि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत ख़र्चा कर सकते हैं। बावजूस इसके, आप इस वक़्त का पूरा लुत्फ़ उठा पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

15 मई : 2023

अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, ख़ास तौर पर किसी जलसे या पार्टी में। क्योंकि ऐसा न करने पर वहाँ का माहौल तनावग्रस्त हो सकता है। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। अनचाहे मेहमानों से शाम को आपका घर भरा रह सकता है। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

15 मई : 2023

आपकी सेहत ठीक रहेगी, लेकिन यात्रा आपके लिए थकाऊ और तनावपूर्ण साबित हो सकती है। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। तल्ख़ बर्ताव के बावजूद आपको जीवन-साथी का सहयोग मिलेगा। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए। लंबे वक़्त के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नज़दीकी महसूस कर पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

15 मई : 2023

आपके जीवन-साथी का प्यारा बर्ताव आपका दिन ख़ुशनुमा बना सकता है। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। दूसरों की कमियाँ ढूंढने का ग़ैर-ज़रूरी काम रिश्तेदारों की आलोचना का रुख़ आपकी ओर मोड़ सकता है। आपको समझना चाहिए कि यह केवल समय की बर्बादी है और इससे कुछ हासिल नहीं होता है। बेहतर रहेगा कि आप अपनी यह आदत बदल दें। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद एक-दूसरे के प्यार को सराहने का यह सही दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

15 मई : 2023

जीत का जश्न आपके दिल को ख़ुशी से भर देगा। इस उत्साह को दोगुना करने के लिए आप अपनी ख़ुशी में दोस्तों को भागीदार बना सकते हैं। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। अपने जीवनसाथी के मामलों में ज़रूरत से ज़्यादा दखल देना उसकी झुंझलाहट का कारण बन सकता है। ग़ुस्से को फिर से भड़कने से रोकने के लिए उसकी इजाज़त लें, तो आसानी से इस परेशानी को हल किया जा सकता है। आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा। जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें दिमाग़ शांत रखने की ज़रूरत है। परीक्षा की घबराहट को हावी न होने दें। आपका प्रयास सकारात्मक परिणाम ज़रूर देगा। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

15 मई : 2023

बहुत ज़्यादा रोमांच और दीवानगी की ऊँचाई आपके तंत्रिका-तंत्र को नुक़सान पहुँचा सकती है। इन दिक़्क़तों से बचने के लिए अपने जज़्बात क़ाबू में रखें। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। लोगों के साथ ठीक तरह से पेश आएँ, ख़ास तौर पर उनके साथ जो आपसे प्यार करते हैं और आपका ख़याल रखते हैं। आपको अपनी हार से कुछ सबक़ सीखने की ज़रूरत है, क्योंकि आज अपने दिल की बात ज़ाहिर करने से नुक़सान भी हो सकता है। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

15 मई : 2023

मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। ऐसे काम हाथ में लें, जो रचनात्मक प्रकृती के हैं। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

15 मई : 2023

घर और दफ़्तर में कुछ दबाव आपको ग़ुस्सैल बना सकता है। अपने जीवनसाथी केे साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएँ। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

15 मई : 2023

परिवार के कुछ सदस्य अपने ईर्ष्यालु स्वभाव से आपके लिए झुंझलाहट की वजह बन सकते हैं। लेकिन अपना आपा खोने की ज़रूरत नहीं है, नहीं तो हालात बेक़ाबू हो सकते हैं। याद रखें, जिसे सुधारा नहीं जा सकता, उसे स्वीकार करने में ही भलाई है। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। इस राशि के जो लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं उन्हें आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको महसूस हो सकता है कि रचनात्मक कार्य करने से बेहतर नौकरी करना था। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

15 मई : 2023

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। जिन लोगों ने कहीं निवेश किया था आज के दिन आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले; लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 15 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 15 मई 2023 :

Apara Ekadashi 2023: कब पड़ेगी अपरा एकादशी, इस दिन भूलवश भी नहीं करने चाहिए  ये काम | Apara Ekadashi 2023 date time and shubh muhurat know what not to  do on Ekadashi | TV9 Bharatvarsh
अपरा एकादशी व्रत

नोटः आज अपरा एकादशी व्रत है। अपरा एकादशी व्रत से सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है और स्वर्ग लोक की प्राप्ति होती है। इस व्रत को करने वाले लोगों की सभी मनोकामनाएं जल्द पूर्ण होती हैं। साथ ही सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है। वैसे तो प्रत्येक एकादशी का अपना महत्व होता है लेकिन अपरा एकादशी विशेष रूप से शुभ और लाभकारी मानी जाती है। पद्मपुराण में बताया गया है कि इस एकादशी के व्रत से व्यक्ति को वर्तमान जीवन में चली आ रही आर्थिक परेशानियों से राहत मिलती है। अगले जन्म में व्यक्ति धनवान कुल में जन्म लेता है और अपार धन का उपभोग करता है। शास्त्रों में बताया गया है कि परनिंदा, झूठ, ठगी, छल ऐसे पाप हैं, जिनके कारण व्यक्ति को नर्क में जाना पड़ता है। इस एकादशी के व्रत से इन पापों के प्रभाव में कमी आती है और व्यक्ति नर्क की यातना भोगने से बच जाता है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः ज्येष्ठ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः एकादशी रात्रिः काल 01.04 तक है,  

वारः सोमवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद प्रातः 09.08 तक है, 

योगः विष्कुम्भक रात्रि काल 01.29 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः वृष, चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.34, सूर्यास्तः 07.01 बजे।