संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 15 मई :
आज मदर्स डे के अवसर पर को “मायरा ट्रस्ट” की ओर से पंचकूला में “मदर्स डे” का आयोजन किया गया । संभव वेलफेयर ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी “पुष्पा सिंग्रोहा ” ने बताया कि वैसे तो मां को समर्पित करने के लिए 1 दिन काफी नहीं है , उनके किए का एहसान हम पूरा जीवन भर भी नहीं चुका सकते ,लेकिन उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए आज ” मदर्स डे” मना रहे हैं। कार्यक्रम में डॉ सुचेता साहनी और डॉ बाबा मुख्य अतिथि रहे जिन्होंने महिलाओं के मानसिक एवं शारीरिक परेशानियों और उनके निवारण के बारे में बात की ।
डॉ बाबा ने महिलाओं के अधिकारों के बारे में प्रकाश डाला , पुनीत आर्य जी भी फंक्शन में मौजूद रहे जोकि वेद प्रचार मंडल प्रधान पंचकूला है और उन्होंने किस प्रकार हम आने वाली पीढ़ियों में संस्कारों को रोप सकते हैं इसके इसके बारे में बताया। मायरा ट्रस्ट की ट्रस्टी मीनू पाटले जी ने बताया कि किस प्रकार स्त्रियां घर , दफ्तर और स्वयं में समन्वय बनाते हुए अपना जीवन व्यतीत करती है वह सराहनीय है। कार्यक्रम में 50 से 60 महिलाओं ने भाग लिया और कार्यक्रम में उपस्थित सबसे सीनियर महिला द्वारा केक कटिंग सेरेमनी की गई ।
कार्यक्रम मैं महिलाओं ने नाच, गाना ,कविताएं एवं भजन सुना कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए ।
कार्यक्रम में सरिता सूद, माया जांगड़ा ,शालू चौहान, शिल्पा ,सिया चौहान ,मनविंदर, प्रियंका गोयल ,कुसुम ,बलविंदर ,रीना वर्मा ,कुसुम शर्मा, मीनू शर्मा, शैलजा वर्मा ,पूजा शर्मा, संदीप कौर नारंग ,मेघा भनोट, मेघा शर्मा, रंजू बड़वाल ,कनिका, रोजी, अंशुल शोरन इत्यादि मौजूद रहे।