सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 15 मई :
सिविल अस्पताल के बाहर पंजाबी हरियाणा एकता मंच की ओर से मासिक संक्रान्ति विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
यह भंडारा चार्टर्ड अकाउंटेंट विशाल भाटीया द्वारा दिया गया। इस अवसर पर फेम की प्रदेशाध्यक्ष व हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद शामिल हुई। मलिक रोज़ी आनंद भंडारे में पूरी निष्ठा के साथ सेवा करते हुए नजर आयी। उन्होंने बताया कि यह मासिक संक्रांति भंडारा हरियाणा के प्रत्येक जिले में संक्रांति के दिन सिविल अस्पतालों में लगाए जाते है।
उन्होंने कहा कि इन भण्डारों की जब योजना बनाई थी तब ऐसा लगता था की ये हर महीने कैसे लगाए जाएंगे पर आज हमें पूरा समाज दिल खोल इस कार्यक्रम में साथ दे रहे है और सभी ये भी कहते हुए मिलते है की हम इस नेक कार्य को निरंतर ऐसे चलाते रहेंगे और आज ऐसा है की हमारे अगले साल तक के भंडारे सुनिश्चित हो चुके है मै समाज का सहयोग देख अभिभूत हुँ और जिन्होंने इस योजना बढ़ चढ़ कर भाग लिया उनको मेरा साधुवाद है।
उन्होंने कहा कि इन भण्डारों का एक ही उद्देश्य है कि कोई भूखा ना रहे और जरूरतमंद लोगों को खाना मिलता रहे।पंजाबी हरियाणा एकता मंच समय समय पर मैडिकल कैम्प , रक्तदान शिविर पानी की सेवा एवं विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य करता रहता है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों उपरांत फेम के द्वारा वाटर कूलर भी लगाने जा रहे है जिससे की इस भयंकर गर्मी में लोगो को सुविधा होगी।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मोहन,प्रदेश कोषाध्यक्ष विशाल भाटिया , प्रदेश सचिव एवं कार्यालय सचिव हरीश डांग एवं प्रदेश सचिव सिकन्दर मल्होत्रा, जिलाध्यक्ष अनिल ठकराल, गीता कपूर , रश्मि वर्मा,महामंत्री विभोर पाहूजा, कंवरभान मेहता,महेश खरबन्दा, वरुण , रिम्पी सेठ,शैली भाटिया अतुल ग्रोवर एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।