Sunday, January 5

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अजय सिंगला, जिरकपुर : 15 मई :

लोकहित सेवा समिति द्वारा आज पीरमुछल्ला जीरकपुर में दी ब्लिस हस्पताल पंचकुला, वेलकेयर लैब ढकोली, वी. एस आई केयर हस्पताल पभात, सुखम वैलनेस सेंटर एवं जे. एस डेंटल केयर ढकोली के सहयोग से एक हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया गया।

कैंप का उदघाटन जागृत ब्राह्मण सभा के पूर्व महासचिव विजय भारद्वाज ने किया, समाजसेवी एवं उद्योगपति अजय शर्मा मुख्यातिथि एवं एडवोकेट मुकेश गाँधी विशेष अतिथि रहे। समिति की प्रधान महासचिव डॉक्टर राशि अय्यर ने बताया है कि इस कैंप में करीब 35 महिलाओं एवं पुरुषों के स्वास्थ्य की जाँच करके विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मौके पर ही रोगों के निवारण के उपाय सुझाये गये। स्वास्थ्य जाँच शिविर के दौरान रक्तचाप, ब्लड शुगर, एच. बी, ई. सी. जी, यूरिक एसिड, कोलेस्ट्रॉल एवं पुरुषों में प्रॉस्टेट कैंसर की शुरूआती जाँच में पता लगाने के लिये पी. एस. ए टैस्ट मुफ्त किये गये।

कैंप को सफल बनाने में सतीश भारद्वाज, सतीश दुग्गल, नमो नारायण शर्मा, अशोक जिंदल, रविंदर सोखल, रेशमा मखलोगा, सुश्री कृष्णा, डॉक्टर जगदीश मिनोचा, डॉक्टर हर्ष शर्मा एवं कैलाश मित्तल का भी उल्लेखनीय योगदान रहा।