Sunday, January 5
  • पत्रकारों को दबाया जा रहा यह रवैया ठीक नही- तेलूराम जांगड़ा 

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 15        मई  :

हांसी के दिल्ली गेट स्थित श्री पंचायती रामलीला मैदान के सभागार में हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच के तत्वावधान में पत्रकार समारोह हिसार इकाई द्वारा आयोजन किया गया।

 जिसमें सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आरंभ किया। जिसके मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व पिछड़ा वर्ग के सदस्य तेलू राम जांगड़ा रहे, तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सुदेश यादव पूर्व सरपंच जमावड़ी, वर्षा सोनी, के एल ग्रोवर भारत भूषण भ्याना, रमेश मेहता देवेंद्र मेहता विशेष आमंत्रित अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रजातंत्र टीवी चैनल के संयुक्त निदेशक सौरभ त्यागी और वरिष्ठ पत्रकार मनोज गोयल गुडिया निया वक्तव्य देकर अपनी हाजिरी लगाई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप खंडेलवाल ने की।हिसार इकाई की कार्यकारिणी ने सभी अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। हिसार इकाई के प्रभारी एस के गौड़ ने स्वागत करते हुए कहा आप सभी की उपस्थिति यह दर्शाती है कि हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच ऐसे आयोजन पूरे हरियाणा में खंड स्तर पर करवाए।

    कार्यक्रम के शुभारंभ में एकता पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सुंदर सुंदर प्रस्तुति आंधी जिसमें शिखा, पीहू ,वैष्णवी , सिद्धि ,अंशिका, प्रियांशु ,पारुल, अंतिम ,श्रुति ,हिमानी आदि ने वो कृष्णा है एवं भारत मां के सपूतों पर आधारित अपनी प्रस्तुति दी।     

इस कार्यक्रम के उद्देश्य के अनुरूप पत्रकार, प्रशासन और जनता के बीच कैसे बेहतर हो संबंध पर खुलकर सकारात्मक चर्चा हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग तेलूराम जांगड़ा ने कहा की पत्रकारों को अब दबाया जा रहा है जैसे करनाल के पत्रकार को गिरफ्तार करके सलाखों के पिछे भेज दिया यह रवैया ठीक नहीं है। आगे जांगड़ा ने कहा की पत्रकारों को एकजुट होकर रहने पर बल दिया और समय समय पर पत्रकारों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करवाने का सुझाव दिया ताकि पत्रकारों की पत्रकारिता में और निखार आए। उन्होंने ने कहा कि चूंकि मैंने भी पत्रकारिता की है पत्रकार में चिंतन मनन एवं उत्कृष्ट देने की ललक होनी चाहिए।

      मनोज गोयल वरिष्ठ पत्रकार ने कहा की पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है तो ऐसे में इस स्तंभ को मजबूत करने के लिए ऐसे आयोजन बेहद जरूरी हैं। पत्रकार को चाहिए कि वह निष्पक्ष पत्रकारिता करें एवं हर पक्ष को दिखाए। सुदेश यादव ने कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया के पत्रकारों पर आए दिन मुकदमे किए जा रहे हैं इसके लिए हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच जैसी मंचों की आवश्यकता है ताकि वह अपने पास पत्रकार बंधुओं का पक्ष रख सकें। पत्रकार ब्लैकमेलर नहीं होते बल्कि उनकी छवि खराब करने के लिए उनको बदनाम किया जाता है।      

मुख्य वक्ता सौरभ त्यागी ने कहा की सौरभ जोशी जैसे पत्रकारों ने लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताया। इससे आगे कहा की पढ़ने पत्रकारिता के छोटे-छोटे बिंदुओं पर बात करते हुए कहा की पत्रकार का दायित्व केवल घटना दिखाना तक नहीं है उनका दायित्व सरकार से सवाल करने का भी बनता है अपने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों पर मंथन और क्षेत्र में होने वाले कार्यों को उजागर करना भी पत्रकार का धर्म है। यदि कोई पत्रकार निष्पक्षता से निडरता से कोई सरकार की योजनाओं को उनके द्वारा किए गए कार्यों की गहनता से पड़ताल करके मुद्दे को उठाता है तो वह सही मायने में अच्छी पत्रकारिता कर रहा है, परंतु पत्रकार को चाहिए जिस किसी मुद्दे को लेकर सरकार से या किसी भी क्षेत्र के लिए कोई मुद्दा बनाता है खबर बनाता है तो सही आंकड़े तैयार होने चाहिए।

     प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप खंडेलवाल ने कहा कि यदि हम किसी व्यक्ति विशेष के पास किसी विषय के लिए बातचीत करने के लिए जाते हैं तो हमें तैयार होकर होकर के जाना चाहिए ताकि सामने वाले से सवाल पूछने में झिझक न आए।

      हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच के जोन प्रभारी एस के गौड़ ने कहा कि पत्रकार को अपनी मर्यादा में रहकर दूसरे का मान सम्मान करते हुए गरिमामई भाषा एवं उच्चारण करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में हिसार इकाई के सदस्यों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। प्रदेश उपप्रधान जगदीश असीजा संपादक खबरों का सागर ने उत्थान मंच के उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी पत्रकार एकजुट होकर सही पत्रकारिता करते हुए अपने कार्य में आगे बढ़ने के लिए सभी पत्रकारों के साथ हैं पत्रकार उत्थान मंच का उद्देश्य सभी पत्रकारों को हर स्थान पर सम्मान मिले एक तरफ जहां चंद पत्रकारों की वजह से पूरा पत्रकार समाज बदनाम हो जाता है वहां पर भी हम पत्रकारों का दायित्व है कि उस साथी को साथ जोड़ करके पत्रकार का दायित्व समझाएं।

      युवा नेत्री किरण मलिक ने अपने वक्तव्य में बोलते हुए कहा की छोटे-छोटे ग्रामीण क्षेत्र से उठ कर आए प्रकार आज अपनी अच्छी भूमिका निभा रहे हैं और मैं अपनी तरफ से उन युवाओं को साधुवाद देना चाहती हूं कि वह ग्रामीण अंचल की खबरों को प्राथमिकता देकर के गांव के मुद्दों को उठाकर समाज के सामने रख रहे हैं। दूसरी तरफ विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे युवा नेता नरेश यादव ने कहा कि जैसी समाज के लिए काम करने सरकारी संस्थानों के पास सरकार की तरफ से वाहन है इसी तर्ज पर हर खंड स्तर पर पत्रकारों के लिए कम से कम दो वाहन होने चाहिए ऐसा मेरा मानना है। पत्रकार उत्थान मंच के उप प्रधान महेश तेहरिया ने सभी का धन्यवाद किया।