डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 13 मई :
शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 के टॉपर्स बच्चों ने विद्यालय में आकर अपने अध्यापकों से लिया आशीर्वाद ।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ राजवीर सिंह ने बताया कि कल घोषित हुए सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के परिणामों में जिन बच्चों ने विद्यालय में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया वह सभी आज विद्यालय पहुंचे । विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय प्रशासन के द्वारा उनका स्वागत किया गया उनका मुंह मीठा करवाया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं की गई ।
प्राचार्य डॉ राजवीर सिंह ने बच्चों का मुंह मीठा करवाया तथा उन्हें अपने परिणाम के लिए बधाई दी । अध्यापकों ने भी बच्चों की मेहनत को सराहा । अध्यापकों के द्वारा दिए गए आशीर्वाद से बच्चे बहुत खुश नजर आए और उन्होंने आगे भविष्य में भी और बेहतर परिणाम लाने का वादा किया।
पंचकूला जिले के संस्कृति विद्यालयों में सेक्टर 20 के टॉपर्स
आर्ट्स में जिला स्तर पर
प्रथम माहिका सैनी 473
द्वितीय सिया गोयल 465
तृतीय रमणीक कौर। 462
साइंस में जिला स्तर पर
द्वितीय शिवम 464
तृतीय हार्दिक गोयल 460
मैट्रिक में जिला स्तर पर
तृतीय रचित पांडे 468