डेमोक्रेटिक फ्रंट
हिसार/पवन सैनी
वरिष्ठ कांग्रेस नेताा वजीर सिंह पूनिया ने कहा है कि कर्नाटक की जनता ने भाजपा की धर्म व सम्प्रदाय की राजनीति को आइना दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के साथ ही अब देशभर से भाजपा के पतन की शुरूआत हो चुकी है आगामी समय में हरियाणा सहित देशभर से भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए जनता अब पूरी तरह से तैयार है।कर्नाटक की जीत के बाद जारी बयान में कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव में भाजपा के भ्रष्टाचार व जरूरी मुद्दों पर बातें की लेकिन भाजपा ने धर्म व देवताओं के नाम पर अपने काले कारनामों पर पर्दा डालने का प्रयास किया जो विफल हो गया।