Saturday, February 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट 

हिसार/पवन सैनी

यूनिक हाई स्कूल हांसी में मातृ दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियो और उनकी माताओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । जिसमे बैलून रेस, चेयर गेम और डांस में बच्चों और माताओं ने आनंद उठाया। इन प्रतियोगिताओं में नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों और उनकी माताओ ने मदर्स डे पर अपने बच्चों के साथ डांस कर सबका मन मोह लिया । प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए योगिता , जोया , नमन, भव्य, तनुष, प्रशांत की माताओ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । जिग्नेश, लक्ष्य, भव्य, मोक्ष, राघव, यशवी, काशिश, रुद्र ,भव्या, गरिमा, मनन, गर्वदीप, शिवांश व हिमांशु आदि की माताओ ने इस अवसर पर अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को खुशनुमा बना दिया।इस अवसर पर प्रधानाचार्या गीता दुबे ने बताया कि इन गतिविधियों से बच्चे और माता का रिश्ता मजबूत होता हैं और हमें ऐसी गतिविधियां अपने बच्चों के साथ करते रहना चाहिये। इस अवसर पर शीतल, आशा, रेखा, ज्योति, मुस्कान, रेखा,पूजा व अध्यापक गण मौजूद रहे ।