भाजपा की अल्पकालीन विस्तारक कार्यशाला में हुआ मंथन
डेमोक्रेटिक फ्रंट
हिसार/पवन सैनी
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय हिसार में अल्पकालीन विस्तारक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने की। प्रदेश संगठन महामंत्री रविन्द्र राजू व जिला प्रभारी मनीष ग्रोवर इसमें विशेष रूप से उपस्थित रहे और मार्गदर्शन किया। जिला हिसार की सातों विधानसभाओं से शक्ति केन्द्र प्रमुख, पालक व प्रभारी इस कार्यशाला में शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन दो सत्रों में हुआ।दो सत्रों में हुुए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक विनोद भ्याणा, मेयर गौतम सरदाना, श्रीनिवास गोयल, प्रदेश मंत्री सरोज सिहाग, आशा खेदड़ शक्ति केन्द्र प्रमुा के रूप में मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मंत्री डॉ. कमल गुप्ता व डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने अपने संबोधन में अपनी बात रखी।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि कार्यशाला में जिले की सातों विधानसभाओं के शक्ति केन्द्र प्रमुखों को चुनाव से जुड़ी जानकारी दी गई। कार्यशाला में उपरोक्त के अलावा महामंत्री एडवोकेट धर्मबीर रतेरिया व प्रवीण पोपली, पूर्व विधायक वेद नारंग, रणधीर पनिहार, प्रवीण जैन, गायत्री यादव, कीर्ति सिंह, महाबीर प्रसाद, अजय सिंधु सहित अन्य नेता भी उपस्थित रहे।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं और हम चुनावी मोड में है। भाजपा हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहती है क्योंकि भाजपा अन्य पार्टियों की तरह नहीं है चुनाव जीतने के बाद घर बैठ जाए। अपने मजबूत संगठन के दम पर भाजपा हर समय कार्यशील रहती है। लोकसभा व विधानसभा चुनाव नजदीक है और हमें उसी हिसाब से तैयार रहना है। हमें अपना बूथ सशक्त बनाना है क्योंकि हमारा बूथ मजबूत होगा तो जीत से कोई नहीं रोक सकता।