डेमोक्रेटिक फ्रंट
हिसार/पवन सैनी
हिसार संघर्ष समिति के पदाधिकारियों व क्षेत्रवासियों ने शनिवार को पीडब्यूडी बीएंडआर मॉनटरिंग कमेटी के चेयरमैन एवं पार्षद डॉ उमेद खन्ना के साथ मिलकर मिलगेट रोड निर्माण कार्य का जायजा लिया। समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने बताया कि कहीं से खबर आ रही थी कि केवल उनका अनशन व धरना खत्म कराने के लिए एक दिन के लिए रोड निर्माण कार्य शुरू कराया गया था, लेकिन जब वे मौके पर पहुंचे तो कार्य पूरी प्रगति पर था। उन्होंने इसके लिए कमेटी चेयरमैन डॉ खन्ना का भी आभार व्यक्त किया। डॉ खन्ना ने समिति सदस्यों व क्षेत्रवासियों से भी आह्वान किया कि वे इस कार्य को अपनी देखरेख में कराएं और मुस्तैदी के साथ इसकी निगरानी रखें ताकि बाद में किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। इस मौके पर समिति जयभगवान ग्रेवाल, रामकुमार खनगवाल, ओमप्रकाश भ्याणा व बलवान जाखड़ सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद थे।