Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 12 May, 2023

रायपुररानी में अवैध खनन में लिप्त 1 ट्रैक्टर ट्राली जब्त

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 12 मई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार अवैध खनन करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही हे जिस कार्रवाई के तहत आज थाना रायपुररानी प्रभारी सुखबीर सिंह नें रायपुररानी क्षेत्र से अवैध खनन में सलिप्त ट्रैक्टर ट्राली पर कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया गया है । थाना प्रभारी रायपुररानी सुखबीर सिंह नें बताया कि आज अवैध खनन बारे मौका पर सूचना मिली थी जिस सूचना पर तुरन्त मौका पर पहुँचकर ट्रैक्टर ट्राली को जब्त करके सीज किया गया और इस बारे जिला खनन अधिकारी को विभागीय कार्रवाई के लिए सूचना दी गई है माईनिंग को विभाग सूचित किया गया औऱ शेष कार्रवाई उनके स्तर से की जायेगी ।

थाना प्रभारी रायपुररानी सुखबीर सिंह नें बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार से अवैध खनन बर्दाश्त नही किया जायेगा और गैर कानून माइनिग में सलिप्ता पाई जानें पर माईनिक एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है इस कार्रवाई में पुलिस थाना रायपुररानी द्वारा पहले भी ट्रैक्टर ट्राली, जेसीबी मशीन को अवैध माईनिंग में जब्त करके कानूनी कार्रवाई की गई है और आगे भी इस प्रकार माइनिंग मे गैर कानूनी रुप से चल रहे ट्रक, ट्राली, टिप्परो पर कार्रवाई की जायेगी ।

इसके अलावा थाना प्रभारी रायपुररानी सुखबीर सिंह ने बताया कि अवैध माईनिग पर सख्त कार्रवाई हेतु पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार विभिन्न टीमें बनाकर विशेष निगरानी की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत गैर कानूनी माइनिग करते हुए माइनिग एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है ।

हत्या की कोशिश मामलें में आरोपी काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 12 मई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देसानुसार थाना प्रभारी सेक्टर 14 योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में मर्डर के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचा सोनू खलनायक पुत्र रघुबीर सिंह वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई । के निर्देसानुसार थाना प्रभारी पिन्जोर हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में हत्या की कोशिश करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कुलदीप सिंह खोखर पुत्र सुरेन्द्र सिंह वासी सुभाष नगर एचएमटी पिन्जोंर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता नवल प्रवेश वासी गाँव मस्तुलीपुर जिला समस्तीपुर बिहार हाल रामपुर स्यूडी पिंजौर नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह संदीप सिंह खोखर के पास जरनेटर का काम करता है औऱ दिनांक 11.05.2023 को वह उसके मालिक के कहे अनुसार बच्चो को लेनें के लिए रामपुर सियूडी लेनें चला गया जब वह अपनें मालिक के घर के बाहर पहुँचा तो वह पर उसके मालिक का भाई कुलदीप खोखर मिला जो शिकायतकर्ता को गाली गलौच करनें लग गया और थप्पड मुक्के मारने लगे और मुझे धक्का मार कर मोटर साईकिल से नीचे गिरा दिया और एयर गन से शिकायतकर्ता पर फायर कर दिया तभी पीडित शिकायतकर्ता नें पुलिस को डायल 112 पर सूचना दी और पीडित व्यकित को इलाज हेतु कालका अस्पताल में फर्ती करवाया गया जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 307,506 एंव आर्मज एक्ट के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 11.05.2023 को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । 

हत्या के मामलें में आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 12 मई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देसानुसार थाना प्रभारी सेक्टर 14 योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में मर्डर के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचा सोनू खलनायक पुत्र रघुबीर सिंह वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 16.08.2022 को शिकायतकर्ता सन्नी उर्फ सोनी वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह मेहनत मजदूरी काम करता है उसका भाई राजेश उर्फ काकू वह मेहनत मजदूरी काम करता है जिसका झगडा विक्की उर्फ सुमित के साथ करीब 1 महीना पहले हुआ था । जिस झगडे की रजिंश को लेकर दिनांक 16.08.2022 को शाम के करीब 2 बजे शिकायतकर्ता के भाई काकू को उपरोक्त आरोपी सहित अन्य व्यकित उसके भाई को घर के घसीटते हुए लेकर आये और उन्होनें हाथो में लिय तेजधार हथियारों से शिकायतकर्ता के भाई के सिर के पीछे व कमर में वार किये जिससे शिकायतकर्ता का भाई का खून निकलनें के कारण बेहोश होकर जमीन पर गिर गया जो तुरन्त पुलिस को सूचना दी गई और पीडित व्यकित काकू को नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में इलाज के लिए लेकर गये जहां से पीडित व्यकित काकू को पीजीआई चण्डीगढ के लिए रैफर किया गया जहां डॉक्टर साहब नें घायल व्यकित काकू को मृत घोषित कर दिया जिस बारे थाना में प्राप्त सूचना पर भा.द.स. की धारा 148/149/302 व 25.54.59 आर्मज एक्ट के तहत थाना सेक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 11.05.2023 को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

पब्लिक प्लेस पर हंगामा करनें वालें 6 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 12 मई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना चण्डीमन्दिर प्रभारी ललित कुमार के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हंगाम करनें वालें 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अमित कुमार यादव पुत्र राजेन्द्रा यादव वासी गाँव इकबहीटीया जिला बलिंया उतर प्रदेश हाल काला आम्ब हिमाचल प्रदेश, प्रीतपाल सिंह पुत्र रचपाल वासी उमा इन्कलेव रोशनबाद जिला हरिद्वार उतराखण्ड, पंकज कुमार पुत्र राजबीर सिंह वासी गाँव बनिया खेडा. मनीष कुमार पुत्र जयवीर सिंह वासी गाँव मीथाथल जिला भिवानी, बलदेव पुत्र सोमनाथ वासी गाँव खटौली चण्डीमन्दिर तथा सोहन लाल पुत्र मंगत राम वासी गाँव देबड चण्डीमन्दिर जिला पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ भा.द.स. की धारा 160 के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज करके आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया ।