Sunday, December 22

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 12       मई  :

स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई परीक्षा परिणाम में हर बार की तरह इस बार भी क्षेत्र में सबसे अधिक अंक लेकर दोहराया इतिहास। 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में कॉमर्स संकाय से शुभम बंसल ने 96.4 प्रतिषत अंक लेकर प्रथम, पलक बंसल ने 95 प्रतिषत अंक लेकर द्वितीय एवं 94.6 प्रतिशत अंक लेकर दिव्या गोयल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं विज्ञान संकाय से इशिका एवं प्रियांश खुराना ने 95.2 प्रतिशत लेकर प्रथम, रितिक ने 94.6 प्रतिशत लेकर द्वितीय तथा 92.6 प्रतिशत अंक लेकर सानिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं आर्टस संकाय से मनीषा ने 94.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, स्नेहा ने 93.4 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीया तथा 91.8 प्रतिशत अंक लेकर युवराज सिंह ने तृतीय स्थान पाया।

12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 86 बच्चों ने मेरिट प्राप्त की जिसमें कामर्स संकाय से 31 बच्चों ने मेरिट, साईस संकाय से 30 बच्चों ने मेरिट एवं आर्टस संकाय से 25 बच्चों ने मरिट प्राप्त की। इस मौके पर स्कूल के डायरैक्टर प्रिंसीपल डॉ. जीवन कुमार रता ने बताया कि परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। डायरैक्टर प्रिंसीपल ने पॉजिषन प्राप्त करने वाले बच्चों को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया और  भविष्य में इसी तरह आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। 

डॉ. जीवन कुमार रता ने बताया कि ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल उकलाना का परीक्षा परिणाम हमेशा से ही शत् प्रतिशत एंव क्षेत्र में सबसे अच्छा रहा है। हमारे बच्चों ने इस बार अच्छा परीक्षा परिणाम देकर स्कूल का नाम रोषन किया। जीवन रता ने बताया कि पिछले 31 वर्षो से स्कूल से शिक्षा प्राप्त हजारों की संख्या में स्कूल ने कामयाब विद्यार्थी देश को दिए है जो आज डॉक्टर, वकील, आर्मी ऑफिसर, जज, इंजीनियर, बिजेनस मैन एवं एक सफल इंसान बनकर देश की सेवा कर रहे है।

इस मौके पर संस्था के चेयरमैन डॉ. सतीष भारती ने बच्चों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि इस शानदार परीक्षा परिणाम से बच्चों को आने वाले समय और उनकी कामयबी की सीढ़ी में एक नए पायदान पर पहुँचने का मनोबल मिलेगा। विद्यार्थी हर परीक्षा में अपने आप को सबसे अच्छा परिणाम देने के लिए भरपूर मेहनत करता है जिसमे उसके शिक्षक एवं अभिभावक की भी अहम भूमिका होती है। जब बच्चा अच्छा परिणाम लाता है तो सभी के चेहरे खुशी से खिल उठते है, आज इन बच्चों की शानदार जीत से मैं अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहा हूँ। अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा में बच्चों को षानदार परीक्षा पर शाबाशी देकर सम्मानित किया।

खुशी के इस मौके पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।