सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 12 मई :
सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल,बिलासपुर व् गुरुकुल यमुनानगर में इंवेस्टेचर सेरेमनी (अलंकरण समारोह) के अन्तर्गत विद्यार्थी परिषद् का गठन चेयरपर्सन डा रजनी सहगल के दिशा निर्देशन में अनुशासनबद्ध तऱीके से किया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती और गणेश जी की आराधना करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किया गया और पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
चेयरपर्सन डॉ० रजनी सहगल व् मैनेजिंग डायरेक्टर डा एम् के सहगल ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बैज और सैशे पहनाकर उनके चयन के लिए उन्हें बधाई दी । कोऑर्डिनेटर भावना बंसल ने चयनित विद्यार्थियों को विद्यार्थी परिषद् के नियम बताकर उनके कार्यभार का बोध कराया I प्रिंसिपल विक्रांत गुलाटी द्वारा चुने गए विद्यार्थी परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि वह अपने निर्धारित कर्तव्यों का सत्यनिष्ठा के साथ पालन करेंगे। चुने हुए विद्यार्थियों ने स्कूल प्रबंधन समिति को विश्वास दिलाया कि वह अपनी जिम्मेदारियों को पूरी मेहनत और लगन से पूरा करेंगे।
स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने अपने सन्देश में कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ अनुशासन व संस्कार का होना बहुत जरूरी है जिससे वह एक अच्छा और जिम्मेदार नागरिक बनेगे, यदि अभी से उन्हें जिम्मेदारी मिलती है तो वो आगे चलकर आसानी से बड़ी जिम्मेदारी को संभाल सकेंगे। बचपन से नेतृत्व क्षमता का अनुभव होने से विद्यार्थयों को भविष्य में कोई दिक्कत नहीं आती और उनके जीवन में विचलन नहीं होता। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी कहा कि ‘कर्म ही पूजा है’ इसीलिए हमें अपने कर्म को दृढ़ता व आत्मविश्वास से परिपूर्ण होकर करना चाहिए।
चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने विद्यार्थियों को जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं। बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं होती है बस उसे निखारने की जरूरत होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्याथी परिषद में चयनित छात्र प्रशासन का हिस्सा बन गए हैं, उन्हें लगन से काम करना चाहिए क्योंकि यह उन्हें आत्मविश्वास, जिम्मेदार और भविष्य की जिम्मेदारियों का सामना करने के लिए तैयार करेगा। साथ ही उन्होंने अनुशासन की महत्ता, समय का सदुपयोग, स्वच्छता व सजगता जैसे विषयों की गूढ़ता से भी विद्यार्थियों का अवगत कराया। विद्यार्थी परिषद् के अंतर्गत निम्नलिखित विविद्यार्थियों को स्कूल कार्यकारिणी में शामिल किया गया: