सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 12 मई :
समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रीय सेवा भारती के सहयोग से संचालित समर्पण चल चिकित्साल्य सेवा के माध्यम से आज हरियाणा के यमुनानगर में स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर कुष्ठ आश्रम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
चिकित्सा शिविर का सुभारंभ सेवा भारती के जिला अध्यक्ष रविश चौहान ने किया। इस अवसर पर गोविन्द, विकास एवं बी एस कल्यान उपस्थित रहे। समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर अजय श्रीवास्तव ने उपस्थित अतिथियों को ट्रस्ट के सेवा कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट अपने चल चिकित्साल्य सेवा के माध्यम से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश में निवास करने वाले सभी कुष्ठ रोगियों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है। चिकित्सा शिविर में कुष्ठ रोगियों के घावों की मरहम-पट्टी एवं शल्य चिकित्सा के साथ-साथ सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच जैसे रक्तचाप, मधुमेह एवं आधुनिक तकनीक से 19 प्रकार की रक्त जांचें की गईं। अनुभवी चिकित्सकों द्वारा परामर्श एवं आवश्यकतानुसार दवाएं-इंजेक्शन भी निःशुल्क वितरित किए गए।
दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं महिलाओं को सैनेट्री पैड भी वितरित किए गए। चिकित्सकीय दल में डॉ रश्मि गुप्ता, अशोक कुमार,अमित कुमार, संतोष कुमार उपस्थित रहे।