- पार्षद पूनम ने उप आयुक्त को दिया ज्ञापन
विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 12 मई :
आज वार्ड नं 16 से आम आदमी पार्टी की पार्षद पूनम संदीप कुमार सेक्टर 25 कलोनी के लोगों के साथ मिलकर प्रशासन द्वारा कॉलोनी में लोगों के मकान सील करने के नोटिस के विरोध में धरने पर बैठ गए, पिछले कुछ दिनों से एस्टेट आफिस की और से लोगों के मकान सील करने की करवाही की जा रही थी, जिसे लेकर यहां के लोगों मैं काफी रोष था, इसी को लेकर आज कालोनी वालों को साथ लेकर सेक्टर 25 की लाइटों पर भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए।जैसे ही सड़क जाम करने की बात सरकारी अधिकारीयों और पुलिस अधिकारियो को मिली तो उन्होंने आला अधिकारियों को इस विषय में जानकारी दी, मौके पर पहुंचे डी एस पी गुरमुख सिंह, सेक्टर 11 एस एच ओ जसबीर सिंह, चौंकी इंचार्ज रवदीप भारी संख्या में दल बल के साथ मौजूद रहे, डी एस पी गुरमुख सिंह ने उप आयुक्त श्री विनय प्रताप सिंह को फोन करके मौके की जानकारी दी, तभी उप आयुक्त ऑफिस की और से लोगों को मिलने के लिए आफिस बुलाया गया।
आम आदमी पार्टी नेता प्रेम गर्ग की अध्यक्षता में पार्टी पार्षद पूनम संदीप कुमार, जसविंदर कौर, नेहा, राम चन्द्र यादव, योगेश ढींगरा के साथ कॉलोनी के लोग उपायुक्त से मिले और डीसी साहिब की और से आश्वासन दिया गया है कि सभी जायज़ माँगो पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा और कुछ ही दिनों में कॉलोनी में कैंप लगाकर लोगों की मुश्किलों का जायज़ा लिया जाएगा, प्रेम गर्ग ने डिप्टी कमिश्नर श्री विनय प्रताप सिंह को बताया के कॉलोनीयों में आधे से ज़्यादा मकान या तो बिक चुके हैं या वो लोग रह रहे हैं जिनके नाम ये घर आवंटित नहीं हुए थे, इसलिए इतने हज़ारों लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई करना उचित नहीं होगा, और इसका कोई मानवीय समाधान ढूंढना चाहिए, जिन लोगों के मकान सील किए जा चूके है , वो कोर्ट में याचिका दायर कर सकते हैं, डीसी साहब की और से आश्वासन दिया गया है कि जिन लोगों की किस्त पुरी हो चुकी है, उन्हे जून के महीने में आपके यहां कैंप लगाया जायगा जिनकी किस्त पुरी हो चुकी है उन सभी लोगों के लिए आगे के लिए पालिसी बनाने पर विचार किया जायेगा, इस मौके पर एसडीएम संयम गर्ग भी उपस्थित रहे ।