Sunday, December 22

डिम्पल अरोड़ा,  डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 12       मई  :

कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कालांवाली में जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि वे 2016 में कालांवाली के विकास के लिए जो घोषणाएं करके गए थे, वे उस पर श्वेत पत्र जारी करें क्योंकि वे तमाम घोषणाएं खोखली साबित हुई हैं और जनता का सरकार से भरोसा टूटा है। शुक्रवार को कालांवाली के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार बंसल के आवास पर मीडिया से रूबरू हो रहे थे।

उन्होंने कहा कि सीएम घोषणाओं पर 2016 से कोई कार्य नहीं हुआ, ऐसे में ये कैसे भरोसा किया जाए कि वे जनसंवाद कार्यक्रम में विकास प्रक्रियाओं को भी आगे बढ़ाएंगे।

विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री अपनी घोषणाओं के सिलसिले में श्वेत पत्र जारी करते हैं तो वे उनका स्वागत करेंगे। केहरवाला ने कहा कि कालांवाली उपमंडल की इमारत आज तक नहीं बनी, 2021 में रेलवे पुल बनना था, वह नहीं बना, गांव भरोखा में इंडोर स्टेडियम नहीं बना, कालांवाली को आयुष योजना से जोडऩा था, नहीं जोड़ा गया।

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं मानते हैं कि कालांवाली में नशे की भरमार है मगर इसे रोकने के लिए पुलिस केंद्र नहीं बनाया गया। उन्होंने कहा कि आज सरसों की खरीद में किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। केहरवाला ने कहा कि पहले 6 जिलों में सरसों की खरीद का समय बढ़ाया फिर जब उन्होंने मीडिया में किसानों की आवाज उठाई तो 2 दिन सिरसा में खरीद के बढ़ाए गए। उन्होंने कहा कि अभी भाी खरीद के कम से कम 10 दिन और बढ़ाने चाहिएं क्योंकि किसानों की फसल नहीं बिकी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री चुनावी घोषनाओं के लिहाज से कालांवाली में न आएं। केहरवाला ने कहा कि उन्हें विधायक खाते की पूरी ग्रांट पूरी नहीं मिल रही।

विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि भाजपा विकास नहीं करवा पाई, इसका प्रमाण आगामी विधानसभा चुनावों में पता चलेगा। इस मौके पर उनके साथ राजकुमार बांसल, सुरेश सिंगला रंटी, महेश झोरड़, सतिंद्रजीत सिंह सोनी, हर्ष बांसल, प्रेम कुमार, पंकज सिरसा, मोहनलाल व सिंकदर बाहिया आदि मौजूद थे।