Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 12       मई  :

मदर्स डे के उपलक्ष्य पर गोयल ऑटोलाइंस व विश्वास फाउंडेशन, पंचकूला ने संयुक्त रूप से मिलकर गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज शुक्रवार को एससीएफ 132 के सामने ऑटो मार्केट सेक्टर 28डी चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर आयोजित किया। यह रक्तदान शिविर स्वर्गीय श्रीमती कमला देवी जी की याद में लगाया गया। इस ब्लड डोनेशन कैम्प में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ व पंजाब स्टेट चंडीगढ़ ने एहम भूमिका निभाई। ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर अनुभव अग्रवाल की देखरेख में 49 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन टेक चंद गोयल द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर उनके साथ रमेश गोयल, तरसेम गोयल, अशोक गोयल, पवन गोयल व मार्केट के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। इसके साथ साथ गोयल ऑटोलाइंस द्वारा 800 लोगों के लिए भोजन भंडारे की भी व्यवस्था की गई।

अशोक गोयल व पवन गोयल ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, रमेश सुमन, वरीन्द्र कुमार गांधी, विकास कुँवर व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट चंडीगढ़ से राकेश कुमारी, ब्लड बैंक के डॉक्टर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।