Sunday, December 22

डिम्पल अरोड़ा,  डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 12       मई  :

कालावाली की अतिरिक्त अनाज मंडी के बाहर आज तीसरे दिन मजदूरों का धरना चल रहा है मजदूरों का कहना है कि बड़े घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारियों ने कालांवाली अनाज मंडी में आया गेहूं कालांवाली के  गोदामों मे भेजने की बजाय सावंतखेड़ा भेज रहे हैं। जिससे मजदूरों का काम बंद हो जाएगा। आज अपनी मांग पूरी ना होती देख चार मजदूर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं जो मजदूर भूख हड़ताल पर बैठे हैं उनमें गुरलाल सिंह, निर्मल सिंह, प्रकाश सिंह व जगजीत सिंह है।

मजदूरों के नेता व एफसीआई यूनियन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि अगर विभाग व सरकार ने उनकी मांग को पूरा ना किया तो आने वाले दिनों में भूख हड़ताल पर बैठने वाले मजदूरों की संख्या और बढ़ जाएगी अमरजीत सिंह ने कहा कि सावंतखेड़ा गेहूं भेजने से मजदूरों के बच्चे भूख मरने के कगार पर आ जाएंगे क्योंकि मजदूर मंडी में काम करने की बजाय और कोई काम नहीं कर सकता है क्योंकि मैं पिछले कई वर्षों से एफसीआई व मंडी मजदूर का काम कर रहे हैं इसे मौके पर मजदूरों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ खुलकर नारेबाजी भी की।