डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : चंडीगढ़ के सेक्टर 35 बी के पार्क में एक पब्लिक टॉयलेट का कई सालों से दुरुपयोग किया जा रहा था । सेक्टर 35 के निवासी व पार्क में घूमने वाले लोग , कई बार शिकायत लगाते थे कि इस पुराने ख़ाली टॉयलेट में कई अवैध काम किए जाते हैं। सभी की इच्छा थी कि इस व्यर्थ टॉयलेट को तोड़ दिया जाए ताकि उनके क्षेत्र में शांति बनी रहे । इसे देखते हुए वार्ड न० 23 की पार्षद प्रेमलता ने चंडीगढ़ कमिश्नर आनंदिता मित्रा के साथ इस विषय पर चर्चा की व प्रशासन के साथ मिलकर एक ड्राइव चलाने का फौसला लिया। क्रेन की मदद से टॉयलेट तोड़ा गया। पार्षद ने इस काम के लिए कमिश्नर आनंदिता मित्रा , चीफ़ एन०पी शर्मा , कृष्ण पाल , जँगशेर व गुरचरण , विषबजीत का धन्यवाद किया ।
Trending
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन, चंडीगढ़ सर्कल का 13वाँ त्रैवार्षिक महासम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न
- पंचकूला सेक्टर-1 कॉलेज के बीपीएड प्राध्यापक पर हमला
- मनीमाजरा प्रोजेक्ट पर सियासी संग्राम: भाजपा उपाध्यक्ष बबला और डिप्टी मेयर बंटी आमने-सामने
- अग्रवाल समुदाय को राजनीति में उनका बनता हक मिलना चाहिए: गर्ग
- वेंडर्स ने चंडीगढ़ नगर निगम का किया घेराव
- एन.के. शर्मा का स्टेलर होम्स में शिष्टाचारी दौरा
- इंटरनेशनल ब्रह्मर्षि मिशन से स्वामी मनीषा जी द्वारा मास पारायण पाठ
- भाजपा का भावनात्मक कार्ड : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी