डेमोक्रेटिक फ्रंट
हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में कार्यरत वैज्ञानिक डॉ. अनुश्री व पीएचडी छात्र संचित मंडल ने अनुसंधान प्रकाशन में नास रेटिंग की उच्चतम श्रेणी को भी पार किया है। प्रकाशित लेख लिगनिन मोडिफिकेशन एंड वैलोराइजेशन इन मेडिसिन, कॉस्मेटिक्स, एनवायरनमेंटल रीमिडिएशन, एंड एग्रीकल्चर: ए रिव्यू शीर्षक से अत्याधिक प्रतिष्ठित जर्नल एनवायरनमेंटल केमिस्ट्री लेटर्स, नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चर साइंस रेटिंग 20 में प्रकाशित किया गया है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने डॉ. अनुश्री व पीएचडी छात्र संचित मंडल को बधाई दी। साथ ही हौसला आफजाई कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि अनुसंधान एवं तकनीकी के क्षेत्र में वैज्ञानिक डॉ. अनुश्री व पीएचडी छात्र संचित मंडल ने अनुसंधान प्रकाशन में नास रेटिंग की उच्चतम श्रेणी को पार किया है। उन्होंने बताया कि प्रकाशित लेख बायोमास से लिगनिन निष्कर्षण, लिगनिन संशोधन तथा कृषि, चिकित्सा एवं पर्यावरण में संशोधित लिगनिन के अनुप्रयोग पर केंद्रित है। उन्होंने बताया कि अनुसंधान एवं शोध कार्य को आगे बढ़ाने के लिए हकृवि की ओर से बेहतर प्रयास कर प्रोत्साहित किया जाएगा।इस अवसर पर ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. नीरज कुमार व रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. रजनीकांत शर्मा उपस्थित रहे।