मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया नारनौंद उपमंडल के गांव सिंधड़ में प्राथमिक सेवा केंद्र का उद्घाटन

55 दुर्लभ बीमारियों से ग्रसित मरीजों को आर्थिक सहायता देगी प्रदेश सरकार

डेमोक्रेटिक फ्रंट

 हिसार/पवन सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरूवार को यमुनानगर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में 17 जिलों में लगभग 232 करोड़ रुपये की लागत से बने 46 स्वास्थ्य संस्थानों का उद्घाटन किया। इन संस्थानों में हिसार के नारनौंद उपमंडल के गांव सिंधड़ का प्राथमिक सेवा केंद्र भी शामिल हैं। यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसाय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आरंभ किया गया है। इससे क्षेत्र की 23 हजार की अधिक की आबादी को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। सिंधड़ में प्राथमिक सेवा केंद्र के निर्माण पर लगभग 290 लाख रुपये की लागत आई है। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त नीरज ने नगराधीश राजेश खोथ, गांव के वर्तमान सरपंच सुंदर सिंह तथा पूर्व सरपंच सत्यवान के साथ प्राथमिक सेवा केंद्र का लोकार्पण किया। इस मौके पर पीएमओ डॉ रत्ना भारती, डिप्टी सीएमओ डॉ तरुण, डॉ मीनू, डॉ विकास सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित भी किया। इस दौरान 55 दुर्लभ बीमारियों से ग्रसित मरीजों को सरकार की ओर से 2750 रुपये प्रति माह पेंशन देने तथा प्राथमिक सेवा केंद्र के स्तर तक ईसीजी व एक्स-रे की मशीनें उपलब्ध करवाने की भी घोषणा की गई, ताकि लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उनके नजदीकी स्थानों पर मिले।